Home राज्य Open for smile Always: डॉ. पी. एम. भारद्वाज बने ‘ओपन फॉर स्माइल ऑलवेज’ एनजीओ के नए संरक्षक

Open for smile Always: डॉ. पी. एम. भारद्वाज बने ‘ओपन फॉर स्माइल ऑलवेज’ एनजीओ के नए संरक्षक

0

जयपुर, 9 अक्टूबर 2024: ‘ओपन फॉर स्माइल ऑलवेज’ एनजीओ ने डॉ. पी. एम. भारद्वाज को अपने नए संरक्षक के रूप में नियुक्त किया है। यह घोषणा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष इंजीनियर अर्जुन सक्सेना और प्रमुख संरक्षक मेजर जनरल अनुज माथुर द्वारा की गई। इस निर्णय की आधिकारिक पुष्टि 9 अक्टूबर 2024 को हुई।

भारद्वाज के अनुभव से होगा संगठन को लाभ
डॉ. भारद्वाज के व्यापक अनुभव और नेतृत्व क्षमता से एनजीओ को और भी प्रतिष्ठित समूहों से जुड़ने और अपनी सेवाओं का विस्तार करने में मदद मिलेगी। राष्ट्रीय अध्यक्ष इंजीनियर अर्जुन सक्सेना ने इस नियुक्ति पर विश्वास जताया कि डॉ. भारद्वाज का अनुभव और मार्गदर्शन संगठन के सामाजिक कार्यों को अधिक प्रभावी बनाएगा।
मेजर जनरल अनुज माथुर ने कहा, “हम डॉ. पी. एम. भारद्वाज के साथ काम करने के लिए बेहद उत्साहित हैं। उनके नेतृत्व से संगठन को नई ऊंचाइयों पर पहुँचने में मदद मिलेगी।”

10 सालों से सेवा में ‘ओपन फॉर स्माइल ऑलवेज’
‘ओपन फॉर स्माइल ऑलवेज’ एनजीओ पिछले 10 वर्षों से जरूरतमंद छात्रों की करियर निर्माण में सहायता कर रहा है। डॉ. भारद्वाज की नियुक्ति संगठन के प्रयासों को और मजबूती प्रदान करेगी, जिससे संगठन और व्यापक स्तर पर सामाजिक सेवा कर सकेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here