Home राजनीति भाजयुमो का युवा प्रतिनिधि सम्मेलन 23 अगस्त को बिरला सभागार में

भाजयुमो का युवा प्रतिनिधि सम्मेलन 23 अगस्त को बिरला सभागार में

0

भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रदेश के युवा प्रतिनिधियों का सम्मेलन बिरला ऑडिटोरियम में 23 अगस्त को आयोजित किया जायेगा। जिसके मुख्य वक्ता केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर रहेंगे। प्रदेश अध्यक्ष सी पी जोशी, प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर, प्रदेश सह-प्रभारी विजया राहटकर, प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रहलाद जोशी, सहित समस्त प्रदेश पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए युवा मोर्चा अध्यक्ष अंकित गुर्जर चेची ने बताया की प्रदेश भर से पधार रहे जिला प्रमुख, जिला परिषद सदस्य, प्रधान, उप-प्रधान, पंचायत समिति सदस्य, सरपंच, वार्ड पंच, छात्रसंघ अध्यक्ष, छात्रसंघ महासचिव एवं अन्य युवा प्रतिनिधियों से संवाद कर प्रदेश की कांग्रेस सरकार की विफलताओं को गाँव-गाँव और ढाणियों तक उजागर करने तथा केंद्र सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार इन युवा प्रतिनिधियों के माध्यम से युवा मोर्चा करेगा साथ ही अपने क्षेत्र में विशेष कार्य करने वाले प्रतिनिधियों को सम्मानित भी किया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here