Home राज्य दलित अब राजस्थान सेवा नियम 8 के तहत बन सकते है पण्डित,भीलवाड़ा के हरिजन शिक्षक नाम परिवर्तित कर बने पण्डित

दलित अब राजस्थान सेवा नियम 8 के तहत बन सकते है पण्डित,भीलवाड़ा के हरिजन शिक्षक नाम परिवर्तित कर बने पण्डित

0

राजस्थान के शिक्षा विभाग ने कांग्रेस शासित सरकार में अब एक नया कारनामा कर दिखाया है। इसके तहत कार्यालय निदेशक, माध्यमिक शिक्षा, बीकानेर की ओर से सोमवार को एक आदेश जारी हुआ है। जिसमें भीलवाड़ा के राजकीय उच्च मा. विद्यालय,उखलिया,हुरड़ा, भीलवाड़ा में कार्यरत वरिष्ठ शिक्षक गणित विषय महेंद्र कुमार हरिजन ने राजस्थान सेवा नियम 8 में अभिलिखित प्रावधानुसार निर्धारित कार्यवाही पूर्ण करने के बाद प्रस्तुत अभिलेखों (राजस्थान राजपत्र,समाचार पत्र व शपथ पत्र ) के आधार पर अपना परिवर्तित नाम महेंद्र कुमार पंडित रखा है।
इसके आधार पर निदेशक माध्यमिक शिक्षा, बीकानेर की ओर से सोमवार को सयुंक्त निदेशक (प्रशिक्षण) नाम परिवर्तन को विभागीय स्वीकृति प्रदान की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here