ND vs NZ: बेंगलुरु में खेले गए पहले टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड ने भारत को 8 विकेट से हराकर 36 साल बाद भारतीय सरजमीं पर ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। इस जीत के साथ कीवी टीम ने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।
भारत की पहली पारी में मात्र 46 रन
मैच की शुरुआत में भारतीय टीम के लिए स्थिति मुश्किलभरी रही, जब वह अपनी पहली पारी में सिर्फ 46 रनों पर ऑलआउट हो गई। इस खराब प्रदर्शन का खामियाजा टीम इंडिया को पूरे मैच में भुगतना पड़ा, क्योंकि न्यूजीलैंड ने इस मौके का पूरा फायदा उठाते हुए अपनी पहली पारी में 402 रन बनाकर 356 रनों की बढ़त हासिल कर ली।
न्यूजीलैंड की ऐतिहासिक जीत
यह जीत कीवी टीम के लिए बेहद खास है, क्योंकि उन्होंने भारत में आखिरी बार 1988 में कोई टेस्ट मैच जीता था। इससे पहले न्यूजीलैंड ने पहली बार 1969 में भारतीय सरजमीं पर टेस्ट जीत हासिल की थी। इस मैच में न्यूजीलैंड ने 107 रनों का लक्ष्य 2 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया और 8 विकेट से जीत दर्ज की।
जसप्रीत बुमराह की मेहनत बेकार
दूसरी पारी में भारतीय टीम ने 462 रन बनाकर वापसी की कोशिश की और न्यूजीलैंड को 107 रनों का लक्ष्य दिया। टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 2 विकेट चटकाकर कुछ उम्मीदें जगाई थीं, लेकिन अन्य गेंदबाजों का समर्थन न मिल पाने के कारण भारत को इस मैच में हार का सामना करना पड़ा।
सीरीज में आगे की चुनौती
न्यूजीलैंड ने इस जीत के साथ सीरीज में बढ़त बना ली है और अब दूसरा टेस्ट पुणे में खेला जाएगा। अगर भारतीय टीम को सीरीज में वापसी करनी है, तो उन्हें पुणे टेस्ट में जीत हासिल करनी होगी।
36 सालों बाद कीवी टीम की ऐतिहासिक जीत
36 सालों के लंबे इंतजार के बाद न्यूजीलैंड ने एक बार फिर से भारतीय सरजमीं पर जीत हासिल कर इतिहास रच दिया है। यह जीत टीम के लिए न सिर्फ मनोबल बढ़ाने वाली है, बल्कि आगामी मैचों के लिए भी आत्मविश्वास को बढ़ाएगी। दूसरी ओर, भारतीय टीम को अपनी कमजोरियों पर ध्यान देकर अगले मैच में दमदार प्रदर्शन करना होगा।
READ MORE :
https://www.nsc9news.com/ummid-2024-kashmir-ka-advitiya-itihas-aur-shiksha-mein-nayi-sambhavanayein/
https://www.nsc9news.com/supreme-court-decision-on-child-marriage/
https://www.nsc9news.com/jaipur-knife-attack-at-rss-event-8-injured-suspects-detained/