जोधपुर: जोधपुर संभाग के बालोतरा जिले में 2021 में शिक्षक भर्ती पात्रता परीक्षा रीट (REET) में डमी अभ्यर्थी के रूप में परीक्षा देने के आरोप में वांटेड किरण जाट को आखिरकार तीन साल बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जोधपुर रेंज की साइक्लोनर टीम ने उसे जोधपुर के खेड़ापा क्षेत्र से पकड़ लिया। उसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपये का इनाम रखा गया था।
कैसे हुई गिरफ्तारी?
25 वर्षीय किरण जाट, जो बाड़मेर जिले के केकड़ की निवासी है, टीचर बनने के सपने में गलत संगत में फंस गई। उसने टीचर बनने के लिए 8 लाख रुपये में एक डमी कैंडिडेट को हायर किया था। जब रीट परीक्षा पेपर लीक मामले का खुलासा हुआ, तो उसका नाम भी सामने आया और वह फरार हो गई।
परिवार से दूरियां
किरण की गिरफ्तारी के बाद उसके परिवार की स्थिति भी बिगड़ गई। उसके ससुर ने उसे घर से निकाल दिया, और पति से भी दूरी बन गई। फरारी के दौरान उसने एक युवक से दोस्ती कर ली, जिसके चलते तलाक की नौबत भी आई।
छिपने का खेल
पुलिस से बचने के लिए किरण लगातार अपना ठिकाना और मोबाइल बदलती रही। हाल ही में उसने जोधपुर के झालामंड क्षेत्र में भी कुछ समय बिताया, लेकिन पुलिस की भनक लगने पर वहां से भाग गई। आखिरकार, साइक्लोनर टीम ने उसे रविवार को खेड़ापा इलाके में गिरफ्तार किया।
फर्जी नंबर प्लेट का मामला
किरण ने अपनी गाड़ी पर फर्जी नंबर प्लेट लगा रखी थी, जिससे वह पुलिस से बचने का प्रयास कर रही थी। गिरफ्तार होने के बाद उसके खिलाफ फर्जीवाड़े का प्रकरण भी दर्ज किया गया है।
किरण जाट की गिरफ्तारी ने यह साबित कर दिया है कि पुलिस ने कड़ी मेहनत और तत्परता के साथ इस मामले को सुलझाया है, और अब वह कानून की गिरफ्त में है।