Home राज्य Rajasthan News: दिवाली पर रेलवे का अलर्ट: पटाखों की जांच में RPF का सख्त अभियान

Rajasthan News: दिवाली पर रेलवे का अलर्ट: पटाखों की जांच में RPF का सख्त अभियान

0

त्योहारों का मौसम आ गया है, और इसी के साथ घर जाने की तैयारी भी। नौकरी और पढ़ाई की मजबूरियों के चलते कई लोग अपने घर से दूर रहकर दूसरे शहरों में रहते हैं। लेकिन जब त्योहारों की बात आती है, तो घर की याद और भी ताजा हो जाती है। इसीलिए, दिवाली जैसे खास मौके पर लोग अपने घरों की ओर लौटने की कोशिश करते हैं, जिससे ट्रेनों और बसों में भारी भीड़ देखने को मिलती है।

RPF का विशेष अभियान

इसी कड़ी में, भारतीय रेलवे इस दिवाली पर एक विशेष अभियान चला रहा है। रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF) देशभर के रेलवे स्टेशनों पर सतर्कता से चेकिंग कर रहा है। उनकी खास नजर हर यात्री के बैग पर है। अगर चेकिंग के दौरान किसी यात्री के बैग में पटाखे पाए गए, तो उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं।

क्यों है पटाखों पर रोक?

इंडियन रेलवे ने स्पष्ट किया है कि ट्रेन में पटाखे ले जाना बेहद खतरनाक हो सकता है। दिवाली पर लोग अक्सर अपने साथ पटाखे लेकर चलते हैं, लेकिन यह जानलेवा साबित हो सकता है। इसी वजह से, RPF हर यात्री के सामान की सख्ती से जांच कर रही है। अगर कोई यात्री पकड़ा जाता है तो उसे तुरंत गिरफ्तार किया जाएगा और उस पर रेलवे एक्ट 164 के तहत केस दर्ज किया जाएगा। इससे संबंधित दंड के तहत तीन साल की जेल या एक हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया जा सकता है।

प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर सख्ती

राजस्थान में खासतौर पर जयपुर, अजमेर, और उदयपुर रेलवे स्टेशनों पर RPF की टीम अलर्ट मोड पर है। मेटल डिटेक्टर और स्कैनर का इस्तेमाल करके यात्रियों के सामान की गहन जांच की जा रही है।

इस दिवाली, सुरक्षित यात्रा का ध्यान रखें और अपने साथ पटाखे न ले जाएं। याद रखें, त्योहारों का मजा बिना किसी खतरे के ही है।

घर जाएं, खुशियां मनाएं, लेकिन सुरक्षित रहें!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here