जयपुर: मशहूर सिंगर दिलजीत दोसांझ का बहुप्रतीक्षित कॉन्सर्ट तीन नवंबर को जयपुर के जेइसीसी ग्राउंड में होना है। कॉन्सर्ट को लेकर जबरदस्त उत्साह है, और सभी टिकट्स पहले ही बिक चुके हैं। यहां तक कि टिकट्स ब्लैक में भी बेचे गए। लेकिन कॉन्सर्ट से ठीक पहले इस पर विवाद खड़ा हो गया है।
बीजेपी विधायक बालमुकुंद आचार्य ने किया विरोध
बीजेपी विधायक बालमुकंद आचार्य ने कॉन्सर्ट का विरोध करते हुए इसे “सनातन धर्म के खिलाफ” करार दिया है। उनका कहना है कि ऐसे आयोजनों से समाज को कोई फायदा नहीं होता और इसे रद्द कर देना चाहिए। उन्होंने सुझाव दिया कि कॉन्सर्ट की जगह सत्संग करवाना चाहिए, जिससे लोगों को जीवन में सही मार्गदर्शन मिल सके।
सत्संग से होगा सबका भला
विधायक ने आगे कहा कि मनोरंजन का हर किसी का तरीका अलग हो सकता है, लेकिन सत्संग से सबका भला होता है। उन्होंने यह भी दावा किया कि कॉन्सर्ट के दौरान अव्यवस्था फैलने और माहौल खराब होने का खतरा है। उन्होंने प्रशासन को सतर्क रहने की सलाह दी ताकि किसी तरह की अराजकता न फैले।
प्रशासन पर नजरें टिकीं
कॉन्सर्ट के आयोजन को लेकर प्रशासन पर दबाव बढ़ गया है। अब देखना होगा कि यह आयोजन शांतिपूर्वक संपन्न होता है या विरोध के चलते कोई नया मोड़ लेता है।