Monday, December 23, 2024

Jhalawar News: दिवाली की रात कुल्हाड़ी से युवक की हत्या, अवैध संबंधों के शक में दिया वारदात को अंजाम

झालावाड़ जिले के अकलेरा थाना इलाके के पथरिया गांव में दिवाली की पहली रात उस समय मातम में बदल गई जब खेत पर सोए युवक रंजीत मीणा की कुल्हाड़ी से नृशंस हत्या कर दी गई।

Must read

झालावाड़, 2 नवंबर 2024। झालावाड़ जिले के अकलेरा थाना इलाके के पथरिया गांव में दिवाली की पहली रात उस समय मातम में बदल गई जब खेत पर सोए युवक रंजीत मीणा की कुल्हाड़ी से नृशंस हत्या कर दी गई। पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए पथरिया गांव के ही रहने वाले सुजान मीणा को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से हत्या में इस्तेमाल की गई कुल्हाड़ी भी बरामद की गई है।

पुलिस की पूछताछ में सुजान मीणा ने कबूल किया कि उसे रंजीत मीणा और उसकी पत्नी के बीच अवैध संबंध होने का शक था। इसी गुस्से और तैश में आकर उसने वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

कैसे दिया वारदात को अंजाम

दिवाली की रात रंजीत मीणा अपने भाई राहुल मीणा के साथ खेत की टापरी में सो रहा था। तभी सुजान मीणा ने उन पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। हमले में रंजीत की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका छोटा भाई राहुल गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजीलाल मीणा घटनास्थल पर पहुंचे और डॉग स्क्वॉड और एफएसएल टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटाए।

गांव में फैली दहशत, परिवार सदमे में

इस जघन्य हत्याकांड से पथरिया गांव में दहशत फैल गई। ग्रामीणों में दिवाली का उत्साह फीका पड़ गया और सभी सदमे में रहे। पूरे गांव में मातम पसरा है और लोग अविश्वास में हैं कि महज शक के आधार पर गांव के एक युवक ने दूसरे की जान ले ली। मृतक रंजीत मीणा का परिवार अब भी इस घटना से उबर नहीं पाया है और गहरे सदमे में है।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई और मामले के खुलासे से गांव में राहत की सांस ली जा रही है, लेकिन इस दर्दनाक घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया है।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article