Home राज्य Fake Currency News: बालोतरा में नकली नोटों के काले कारोबार का पर्दाफाश, 9 लाख रुपये की नकली नकदी बरामद

Fake Currency News: बालोतरा में नकली नोटों के काले कारोबार का पर्दाफाश, 9 लाख रुपये की नकली नकदी बरामद

0

बाड़मेर, 2 नवंबर 2024। बालोतरा जिले में पुलिस ने नकली नोटों के बड़े रैकेट का भंडाफोड़ किया है। विशेष कार्रवाई में एक बाइक सवार युवक को पकड़ा गया, जिसके पास से 9 लाख रुपये के नकली नोट बरामद हुए हैं। यह नकदी 500-500 रुपये के नोटों में थी। पुलिस को शक है कि नकली नोटों का यह धंधा पाकिस्तान से जुड़ा हो सकता है।

जमीनों के कारोबार में चला रहे नकली नोट

पुलिस के मुताबिक, बालोतरा में रिफाइनरी प्रोजेक्ट के चलते जमीनों के बड़े सौदे हो रहे हैं। नकली नोटों का यह गिरोह इस स्थिति का फायदा उठाकर करोड़ों के लेनदेन में जाली नकदी खपा रहा है। पुलिस अधीक्षक कुंदर कुंवरिया ने बताया कि नकली नोटों के मामले में मिल रही शिकायतों पर DST टीम और जसोल थाना पुलिस ने मिलकर विशेष अभियान चलाया।

भरत माली से बरामद हुए 9 लाख नकली रुपये

रविवार को विशेष सूचना के आधार पर जसोल पुलिस ने भरत कुमार माली को बाइक के साथ पकड़ा। तलाशी लेने पर उसके पास 500 रुपये के 1795 नकली नोट पाए गए। आरोपी को गिरफ्तार कर नकली नकदी और बाइक जब्त कर ली गई। पूछताछ में भरत ने खुलासा किया कि वह जालोर से नकली नोट लाता है और 40 हजार असली रुपये के बदले 1 लाख नकली रुपये बेचता है।

पाकिस्तान कनेक्शन की जांच जारी

पुलिस आरोपी से नकली नोटों के स्रोत और रैकेट में शामिल अन्य लोगों की जानकारी जुटा रही है। पाकिस्तान से जुड़े एंगल की भी जांच की जा रही है। पुलिस ने इस मामले में प्रकरण संख्या 223/2024 दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

ग्रामीण क्षेत्र में फैली सनसनी

इस खुलासे के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। नकली नोटों के इस काले कारोबार ने स्थानीय लोगों में चिंता पैदा कर दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपी पिछले छह महीने से इस धंधे में सक्रिय था और आगे की जांच से पूरे नेटवर्क का खुलासा हो सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here