झुंझुनूं। झुंझुनूं शहर में एक युवक से गैंगस्टर रोहित गोदारा के नाम से एक करोड़ रुपये की फिरौती मांगने का मामला सामने आया है। धमकी देने वाले ने युवक को तीन दिन में पांच बार कॉल कर कहा कि रुपये नहीं देने पर उसे जान से मार दिया जाएगा।
गौ सेवक नहीं, प्रॉपर्टी डीलर हो
कोतवाली थानाप्रभारी पवन चौबे के अनुसार, शहर के वार्ड 46 निवासी प्रवीण स्वामी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। प्रवीण ने बताया कि 29 अक्टूबर को दोपहर में उसे व्हाट्सऐप पर वॉयस कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को रोहित गोदारा गैंग का सदस्य वीरेंद्र चारण बताते हुए कहा कि उसे ग्रुप की मदद करनी होगी। जब प्रवीण ने व्यस्त होने की बात कही, तो कॉल काट दी।
धमकियों का सिलसिला जारी
उसी दिन शाम को फिर से व्हाट्सऐप कॉल आया, जिसमें धमकी भरे लहजे में बात की गई। प्रवीण ने फोन काट दिया। 30 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे कॉल करके 50 लाख रुपये की मांग की गई। जब उसने पैसे देने से इनकार किया, तो शाम को फिर कॉल कर धमकी दी गई। कॉल करने वाले ने कहा, “मुझे सब पता है, तुम गौ सेवक नहीं बल्कि प्रॉपर्टी डीलर हो। चार दिन में रुपये नहीं दिए तो जान से हाथ धो बैठोगे।”
फिरौती की रकम बढ़ी, प्रवीण ने पुलिस से की मदद की गुहार
31 अक्टूबर को शाम सात बजे फिर व्हाट्सऐप कॉल आया और अब 1 करोड़ रुपये की मांग की गई। धमकी दी गई कि पांच दिन में रुपये नहीं दिए तो अंजाम भुगतना पड़ेगा। प्रवीण घबरा गया और तुरंत पुलिस से संपर्क किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जांच जारी, पुलिस सतर्क
पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेते हुए धमकी देने वाले की पहचान करने और गिरोह के पीछे की साजिश का पता लगाने में जुट गई है। सुरक्षा को लेकर भी एहतियात बरते जा रहे हैं।