Home राजनीति Maharashtra Elections: डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस की बढ़ी सुरक्षा, विपक्ष ने उठाए सवाल

Maharashtra Elections: डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस की बढ़ी सुरक्षा, विपक्ष ने उठाए सवाल

0

मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 से दो हफ्ते पहले डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। उनकी सुरक्षा में अब एक्सट्रा फोर्स वन कमांडो तैनात किए गए हैं। इस फैसले ने राज्य में राजनीतिक हलचल बढ़ा दी है। शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने फडणवीस की बढ़ी हुई सुरक्षा पर सवाल खड़े किए हैं। राउत ने दावा किया कि फडणवीस की सुरक्षा में करीब 200 कमांडो शामिल हैं और उनके पास जेड-प्लस सुरक्षा भी है।

संजय राउत ने तंज कसते हुए कहा, “गृह मंत्री इतने डरे हुए क्यों हैं? उन पर कौन हमला करना चाहता है? क्या उन्हें लीबिया या इजरायल से खतरा है?” राउत ने यह भी पूछा कि आखिर डिप्टी सीएम ने अपनी सुरक्षा इतनी बढ़ा क्यों दी है।

फडणवीस को किससे खतरा?

सूत्रों के मुताबिक, खुफिया एजेंसियों को इनपुट मिले हैं कि फडणवीस की जान को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से खतरा है। इसी वजह से महाराष्ट्र पुलिस की स्पेशल यूनिट, एक्सट्रा फोर्स वन, को उनकी सुरक्षा में लगाया गया है। यह वही गैंग है जिसने हाल ही में बाबा सिद्दीकी की हत्या और इससे पहले सिद्धू मूसेवाला और राजस्थान में करणी सेना के प्रदेशाध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या की थी।

सुरक्षा बढ़ाने का आधार

सुरक्षा बढ़ाने का सबसे बड़ा आधार खुफिया इनपुट होते हैं। खुफिया एजेंसियां राज्यभर में ग्राउंड लेवल से सूचनाएं इकट्ठा करती हैं और गृह मंत्रालय को रिपोर्ट भेजती हैं। इसके बाद, आला अधिकारी सिक्योरिटी थ्रेट का आकलन करते हैं और सुरक्षा बढ़ाने का फैसला लिया जाता है।

राजनीतिक सरगर्मी के बीच, फडणवीस की सुरक्षा को लेकर सियासी बयानबाजी तेज हो गई है, जिससे चुनावी माहौल और गरमाने की उम्मीद है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here