Home राज्य जयपुर में 20 मिनट में 2 करोड़ के गैजेट्स की चोरी: पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल

जयपुर में 20 मिनट में 2 करोड़ के गैजेट्स की चोरी: पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल

0

राजस्थान की राजधानी जयपुर में सुरक्षा की स्थिति पर गंभीर सवाल उठ गए हैं। बुधवार तड़के जवाहर नगर थाना इलाके के एक मोबाइल शोरूम में चोरों ने सिर्फ 20 मिनट में लगभग 2 करोड़ रुपये के एप्पल गैजेट्स और आईफोन चुरा लिए। चोरों की इस वारदात का समय तड़के 4 बजे का बताया जा रहा है, जब शहर के पोश इलाके में ऐसी घटना हुई। खास बात यह है कि इस इलाके में पुलिस स्टेशन और एक प्रमुख रेस्टोरेंट भी मौजूद हैं, जहां 24 घंटे लोगों का आना-जाना रहता है। इसके बावजूद, चोरों के हौसले इतने बुलंद थे कि उन्होंने इतनी बड़ी चोरी को अंजाम दे दिया और फरार हो गए।

इस घटना ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। घटना के चार घंटे बाद तक पुलिस चोरों का सुराग नहीं लगा पाई है। राजधानी के ऐसे वीवीआईपी इलाके में सुरक्षा का यह हाल देखकर आम जनता का भरोसा कमजोर हो रहा है। इस घटना से साफ हो गया है कि अगर पोश इलाके में यह हाल है, तो दूरदराज के क्षेत्रों में बेहतर सुरक्षा की उम्मीद करना बेमानी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here