Home राज्य जयपुर NCB की बड़ी कार्रवाई : फर्जी NCB अधिकारी बनकर ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

जयपुर NCB की बड़ी कार्रवाई : फर्जी NCB अधिकारी बनकर ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

0

Jaipur News: NCB जयपुर के जोनल डायरेक्टर श्री घनश्याम सोनी के नेतृत्व में NCB जयपुर की टीम ने एक फर्जीवाड़े का भंडाफोड़ करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया। 6 नवंबर 2024 को NCB जयपुर की SI कृतिका गोयल को एक प्रेस विज्ञप्ति प्राप्त हुई, जिसे सर्वेश कुमावत नामक व्यक्ति ने साइन किया था। इस व्यक्ति ने स्वयं को NCB जयपुर का नव नियुक्त जोनल डायरेक्टर होने का दावा किया। इस पर सुपरिटेंडेंट श्री अवधेश कुमार ने तुरंत मामले को श्री सोनी के संज्ञान में लाया।

मामले की गंभीरता को समझते हुए, सोनी ने तुरंत कार्रवाई के आदेश दिए, और SI कृतिका ने इस घटना की रिपोर्ट विद्याधर नगर थाने में दर्ज करवाई। पुलिस की सहायता से जांच शुरू हुई, जिसमें सामने आया कि सर्वेश कुमार एक फर्जी व्यक्ति है, जो 2020 बैच का IRS अधिकारी होने का झूठा दावा करता था। उसने सोशल मीडिया पर फर्जी प्रोफाइल्स बनाकर कई युवक-युवतियों को धोखे में फंसाया हुआ था। खासकर, वह लड़कियों को शादी का झांसा देकर उनसे पैसे ठगने का काम करता था।

NCB की टीम और जयपुर पुलिस की त्वरित कार्रवाई में सुप्रिटेंडेंट अवधेश कुमार, निरीक्षक कपिल शर्मा, निरीक्षक राकेश दत्तानिया, उप निरीक्षक कृतिका और सिपाही सुनीता ने मिलकर अजमेर रोड स्थित एक होटल से सर्वेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तारी के दौरान आरोपी के पास से फर्जी आई कार्ड, मंत्रालयों के दस्तावेज और अन्य फर्जी पहचान पत्र बरामद किए गए। मामले की आगे की तफ्तीश जारी है, और NCB टीम आरोपी की अन्य गतिविधियों का पता लगाने के लिए गहन जांच कर रही है।

READ MORE :

https://www.nsc9news.com/aam-adami-party-new-helpline-number-launch/

https://www.nsc9news.com/supreme-court-directs-former-mla-girraj-singh-malinga-to-surrender/

https://www.nsc9news.com/jaipur-theft-cctv-iphone-chori/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here