Monday, December 23, 2024

जियो वर्ल्ड प्लाजा में खुला टीरा का पहला लग्जरी ब्यूटी स्टोर, 6200 वर्ग फुट में फैला ब्यूटी हब

Must read

मुंबई के जियो वर्ल्ड प्लाजा में रिलायंस रिटेल के ब्यूटी ब्रांड टीरा का पहला लग्जरी फ्लैगशिप स्टोर लॉन्च हो गया है। 6200 वर्ग फुट में फैले इस शानदार ब्यूटी हब में दुनियाभर के शीर्ष ब्यूटी ब्रांड्स का अनुभव लिया जा सकता है।

इस स्टोर में डियोर, एस्टी लॉडर, यवेस सेंट लॉरेंट, ला मेर, प्रादा और वैलेंटिनो जैसे 15 अंतरराष्ट्रीय ब्यूटी ब्रांड्स के शॉप-इन-शॉप बुटीक शामिल हैं, जो ब्यूटी प्रेमियों के लिए एक खास आकर्षण हैं। टीरा ब्यूटी सूट में विशेष फेशियल सेवाएं जैसे ‘सिग्नेचर ग्लो’ भी उपलब्ध हैं, जो त्वचा को नया निखार देने का वादा करती हैं। इसके अलावा, स्टोर में एक कैफे भी है जहां ग्राहक स्नैक्स और पेय पदार्थों का आनंद ले सकते हैं।

रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड की कार्यकारी निदेशक, ईशा अंबानी ने इस अवसर पर कहा, “टीरा के जरिए हम भारत में लग्जरी ब्यूटी की नई परिभाषा स्थापित करना चाहते हैं। हमारा फ्लैगशिप स्टोर हर ग्राहक को प्रेरित और आनंदित करेगा। हमें इस सफर पर ग्राहकों का स्वागत करने की खुशी है।”यह फ्लैगशिप स्टोर भारत में लग्जरी ब्यूटी का एक नया मानक स्थापित करने के लिए तैयार है, जहां सुंदरता और शान का एक अद्वितीय संगम देखने को मिलेगा।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article