Home राज्य महामना मालवीय मिशन जयपुर की आम सभा सम्पन्न

महामना मालवीय मिशन जयपुर की आम सभा सम्पन्न

0

जयपुर। महामना मालवीय मिशन की वार्षिक आम सभा का आयोजन रविवार को आरएएस क्लब के सभागार में किया गया। इस दौरान अध्यक्ष पद पर श्री अनिरुद्ध सिंह और महासचिव पद पर श्री गिरधर गुप्ता को सर्वसम्मति से निर्वाचित किया गया। चुनाव अधिकारी श्री पुष्कर उपाध्याय ने तीन वर्षों की अवधि के लिए निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न करवाई।

कार्यक्रम की शुरुआत में मिशन के उपाध्यक्ष नीरज गौड़ ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। सभा के दौरान डॉ. पंडित कैलाश चंद्र शर्मा ने “ईश वंदना” नामक लघु पुस्तिका का लोकार्पण किया। उन्होंने इस पुस्तक को नई पीढ़ी के लिए उपयोगी बताते हुए इसे जीवन में आत्मसात करने का संदेश दिया।

इस अवसर पर मिशन के प्रमुख सदस्य विक्रम रस्तोगी, बी.के. शर्मा, वाई.के. शर्मा, सजनानी, ऋषि, हेमकांत पाराशर, और ईवीडी शास्त्री सहित बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Read More :

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here