
Rajasthan News: पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बीजेपी पर जुबानी हमला करते हुए सरकार को ही कटघरे में घेरने की कोशिश की हैं। उन्होंने सरकार के ही घोषणाओं पर सवालिया निशान उठा दिया हैं। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार ने सस्ते गैस सिलेंडर का वादा तो किया था, लेकिन उसे पूरा नहीं किया।
गहलोत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में लिखा, राजस्थान में ‘मोदी की गारंटी और गरीबों की हालत खराब। आज से दो साल पहले मैंने बजट भाषण में उज्ज्वला योजना और BPL परिवारों की महिलाओं को 500 रुपये में गैस सिलेंडर देने की घोषणा की थी, और इसका क्रियान्वयन कर 500 रुपये में सिलेंडर देने की व्यवस्था की थी।
गहलोत ने आगे कहा कि भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में वादा किया था कि वे सरकार में आने पर 450 रुपये में गैस सिलेंडर देंगे, लेकिन अब अखबारों की सुर्खियों से सामने आया है कि अक्टूबर और नवंबर 2024 में लिए गए गैस सिलेंडरों पर सब्सिडी नहीं दी गई।
गहलोत ने आरोप लगाया कि राजस्थान की गरीब जनता भाजपा के झांसे में आकर महंगे सिलेंडर खरीदने को मजबूर हो रही है, जबकि मुख्यमंत्री हवा-हवाई जुमलों में व्यस्त हैं और ज़रूरी मुद्दों पर बात नहीं कर रहे। मुख्यमंत्री को आम जनता की पीड़ा समझनी चाहिए जनता ने उन्हें अपना समर्थन देकर सत्ता दी हैं अगर ये सत्ता के माध में आकर जनता के काम नहीं करेंगे तो जनता को सबका सिखानाआता हैं