
राजस्थान सरकार ने अपना बजट आज विधानसभा में पेश कर दिया हालांकि बजट के दौरान विपक्ष ने हंगामा करने की कोशिश की लेकिन वित्त मंत्री दिया कुमारी ने बड़ी बेबाक अंदाज में सदन के पटल पर बजट पढ़ा। राजस्थान सरकार के इस बार के बजट में सभी वर्गों का ध्यान रखा गया हैं।ओर राजस्थान वासियों को अच्छी अच्छी सौगातें देने की कोशिश की गई हैं ,क्या कुछ खास रहा इस बार के बजट में ,आपको बताते हैं।
- राजस्थान बजट की बड़ी* घोषणाए
- राजस्थान के 8 नए जिलों को मिले 1 हजार करोड़
- हर विधानसभा में जनसुनवाई केंद्र, एक साल में 1.25 लाख भर्ती,
- 2 लाख नए पट्टे की घोषणा
राजस्थान की वित्त मंत्री दीया कुमारी ने अगले एक साल में सवा लाख सरकारी भर्तियों की घोषणा की है। उन्होंने बजट भाषण में कहा कि सरकार प्राइवेट सेक्टर में डेढ़ लाख लोगों को भी नौकरी दिलवाएगी। मंत्री ने राजस्थान रोजगार नीति लाने की भी घोषणा की
वित्त मंत्री ने 150 यूनिट फ्री बिजली देने का ऐलान किया है। मुफ्त बिजली के लाभार्थी परिवारों के घरों पर सोलर प्लेट लगाई जाएगी। जिनके घरों पर स्पेस नहीं है
वहां सामुदायिक सोलर प्लांट लगाकर उन्हें लाभ दिया जाएगा। बजट में 5 लाख नए घरेलू बिजली कनेक्शन और 5 हजार नए कृषि कनेक्शन की भी घोषणा की गई है
जयपुर से बीआरटीएस सिस्टम हटाने के साथ मेट्रो के नए फेज की भी घोषणा की गई है। दीया कुमारी ने राजस्थान में 9 नए ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे और 15 शहरों में रिंग रोड बनाने की भी बजट में घोषणा की है।
वहीं, पेयजल विभाग में 1050 नए टेक्निकल पदों पर भी भर्ती की जाएगी। अगले एक साल में 1500 हैडपंप और एक हजार ट्यूबवेल्स भी राजस्थान में लगाए जाएंगे। दीया कुमारी ने खाद्य सुरक्षा योजना में 10 लाख नए परिवारों को जोड़ने का ऐलान किया।
बजट भाषण की शुरुआत करते हुए दीया कुमारी ने कहा कि उनकी सरकार ने पिछले बजट की 73 प्रतिशत घोषणाओं को पूरा कर दिया
Rajasthan Budget 2025
- *दो लाख घरों में पानी के कनेक्शन और 425 करोड़ रुपए से अधिक के काम होंगे
- राजस्थान के उपभोक्ताओं को 150 यूनिट बिजली निशुल्क देने की घोषणा
- 50 हजार नए कृषि कनेक्शन और 5 लाख नए घरेलू कनेक्शन करने की घोषणा
- बड़े शहरों बालोतरा, जैसलमेर,सीकर, डूंगरपुर समेत 15 शहरों में रिंग रोड बनेगी
- त्रिपुरा सुंदरी मानगढ़ धाम में ट्राइबल टूरिज़्म सर्किट की घोषणा, आदिवासी धार्मिक स्थल का सरकार करेगी विकास, इसके लिए 100 करोड़ की घोषणा
- रोडवेज बेड़े में 500 नई बसें होंगी शामिल, 6,000 वरिष्ठजनों को हवाई मार्ग से ओर 50,000 वरिष्ठजनों को AC रेल मार्ग से तीर्थ करवाने की घोषणा
- हर विधानसभा क्षेत्र में 10-10 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की घोषणा
- बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार नीति 2025 : राजस्थान के सरकारी कार्यालयों में 1 लाख 25 हजार पदों पर भर्ती की घोषणा
विधायकों को लैपटॉप दिए जाएंगे। वित्त मंत्री दिया कुमारी ने की घोषणा।
आंगनबाड़ी केदो पर सप्ताह में 5 दिन दूध की व्यवस्था करवाने की घोषणा। इसमें 200 करोड रुपए का भार आएगा।
प्रदेश में 70 वर्ष से अधिक आयु के वृद्धजनों को घर पर ही निशुल्क दवा उपलब्ध कराने की घोषणा
नागरिक सुरक्षा अधिनियम लाने की घोषणा।
सभी विभागों को पेपरलेस करने के लिए अधिकारी कर्मचारियों को ट्रेनिंग दी जाएगी इसके लिए 250 करोड रुपए खर्च होंगे। बजट में घोषणा।
चिकित्सा विभाग में फिर खुलेगा भर्तियों का पिटारा
दूरदराज के क्षेत्रों में बेहतर चिकित्सा सुविधा के लिए 750 डॉक्टर, 1500 पैरामेडिकल के नए पद सृजित करने की घोषणा, इन पदों के सृजन के बाद विभाग में खोला जाएगा भर्ती का पिटारा
नए पुलिस कांस्टेबल की भर्ती होगी, वित्त मंत्री दिया कुमारी ने की घोषणा।
पंचायत राज संस्थाओं और निकायों के जनप्रतिनिधियों के लिए आगामी वर्ष में 10% मानदेय बढ़ाने की घोषणा।
अग्निवीर के लिए पुलिस जेल और वन विभाग में फायर स्टेशन में आरक्षण की घोषणा।