
हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड के राजस्थान राज्य के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार उदयपुर दौरे पर आए राजस्थान सरकार के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने उदयपुर चेतक सर्कल स्थित राज्य मुख्यालय का निरीक्षण किया । वह आज महाशिवरात्रि पर उदयपुर दौरे पर थे । उन्होंने मुख्यालय पहुंच कर हिंदुस्तान स्काउट द्वारा राज्य में चलाई जा रही विभिन्न गतिविधियों एवं शिविरों के बारे में विस्तृत जानकारी ली। राज्य सचिव नरेंद्र ओदिच्य ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष को आगामी सत्र 25- 26 की योजनाओं की जानकारी दी गई। इस अवसर पर राज्य मुख्यालय के भवन विस्तार की पर चर्चा की गई। दिलावर अपने व्यस्त कार्यक्रम में से समय निकालकर दिन में 2 बजे राज्य मुख्यालय पहुंचे।राज्य मुख्यालय पहुंचने पर उनका मेवाड़ी परंपरा अनुसार एवम गार्ड ऑफ ऑनर से स्वागत अभिनंदन किया गया।

प्रदेश सचिव नरेंद्र ओदिच्य ने मेवाड़ी पाग, राज्य संगठन आयुक्त आर डी गिल ने स्कार्फ पहना कर एवम सहायक राज्य संगठन आयुक्त प्रदीप मेघवाल ने ऊपरना धारण करवा कर अभिनंदन किया, इस अवसर पर राज्य संगठन आयुक्त गाइड कविता जैन, संभाग आयुक्त गोपाल मेहता मेनारिया, जिला कॉर्डिनेटर देवीलाल गर्ग, जिला आर्जेनेजर शांता वैष्णव, जिला कोषाध्यक्ष देवेंद्र ओदिच्य, जिला प्रभारी नरपत सिंह, ट्रेनिग काउंसलर कमल यादव ने पुष्प गुच्छ भेंट कर दिलावर का स्वागत किया। संभाग आयुक्त (जनसंपर्क) गौरीकांत शर्मा ने बताया कि इससे पूर्व प्रातः 9.30 बजे राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रेजिडेंसी सभागार में आयोजित एक कार्यक्रम में भी हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड के प्रदेश, संभाग व जिला स्तरीय पदाधिकारी ने प्रदेश अध्यक्ष का स्काउट विधा से स्वागत अभिनंदन किया।