Home करियर बेटे के शादी की तैयारी का जायजा लेने पहुंचे “मामा” ,उम्मेद भवन पैलेस व मेहरानगढ़ में होंगे आयोजन

बेटे के शादी की तैयारी का जायजा लेने पहुंचे “मामा” ,उम्मेद भवन पैलेस व मेहरानगढ़ में होंगे आयोजन

0
बेटे के शादी की तैयारी का जायजा लेने पहुंचे “मामा” ,उम्मेद भवन पैलेस व मेहरानगढ़ में होंगे आयोजन

अपनी बेटे के शादी की तैयारी का जायजा लेने और कृषि विश्वविद्यालय में चल रहे किसान मेले के समापन समारोह में शिरकत करने केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह आज जोधपुर पहुंचे जहां एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया गया शिवराज सिंह ने भी सभी मेहमानों का वेलकम किया केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह के बेटे कार्तिकेय की शादी अमानत से हो रही है अमानत प्रसिद्ध शूज निर्माता कंपनी लिबर्टी के अनुपम बंसल की बेटी है शादी की सभी तैयारियां शुरू हो चुकी है 6 मार्च को उम्मेद भवन पैलेस में कार्तिकेय और अमानत सात फेरे लेंगे।
एयरपोर्ट पर सभी मेहमानों का स्वागत देशी कलाकारों ने स्वर लहरियों से किया गया वही मेहमानों का एयरपोर्ट पर लस्सी ओर काजू कतली से मुंह मीठा करवाया गया एयरपोर्ट पर सभी मेहमानों के लिए रेड कारपेट बिछाया गया और यहीं से सभी मेहमान अलग-अलग होटल में गए। कार्तिकेयन और अमानत की शादी में विशेष तौर से राजस्थानी खाना परोसा जाएगा जिसमें केर सांगरी की सब्जी, गुलाब जामुन की सब्जी और मिर्ची बड़ा परोसा जाएगा।
केंद्र कृषि मंत्री ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि बहू और बेटी हमारे लिए एक है। उन्होंने कहा कि बेटी है तो कल हैं, बेटी के बिना दुनिया नहीं चल सकती बेटी भगवान की सबसे अनमोल देन है जीवन भर बेटियों के लिए कुछ ना कुछ करने का प्रयास न करता रहूं ऐसी ही मेरी इच्छा है हमारे घर में अमानत आएगी बेटी के रूप में बेटी तो पूरी जीवन और दुनिया बदल देगी।
वही दूल्हे कार्तिकेय ने कहा कि सांस्कृतिक नगरी में नए जीवन की शुरुआत करने की खुशी है शादी की तैयारी का जिम्मा परिवार के सभी लोग संभाल रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here