
जयपुर, 20 मार्च।
सामाजिक चेतना के संवाहक गैर सरकारी संगठन परिवर्तन संस्थान की ओर से ‘होली का हुल्लास’ कार्यक्रम के तीसरे संस्करण का आयोजन रविवार, 30 मार्च को किया जाएगा।
परिवर्तन संस्थान के फाउंडर और स्टेट यूथ अवॉर्डी डॉ. संजय मिश्रा ने बताया कि राजस्थान विश्वविद्यालय के आरए पोदार इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट के ऑडिटोरियम में आयोजित होने जा रहे इस अभिनव कार्यक्रम में प्रिंट, इलेक्ट्रोनिक मीडिया के साथ डिजिटल प्लेटफार्म से जुड़े प्रोफेशनल्स, गवर्नमेंट एवं कॉरपोरेट सेक्टर के पब्लिक रिलेशंस प्रैक्टिशनर्स और मीडिया एजुकेटर्स अपनी मौलिक रचनाओं का पाठ करेंगे।
उन्होंने बताया कि प्रदेश भर से 250 मीडिया प्रोफेशनल्स की रचनाओं का संकलन ‘सृजन के रंग’ शीर्षक से तैयार किया जा रहा है।
संस्थान के अध्यक्ष सुरेन्द्र शर्मा ने जानकारी दी कि राजस्थान दिवस पर आयोजित इस कार्यक्रम में स्वरचित कविता, गजल, नज़्म और व्यंग्य आदि रचनाओं को करीब 50 मीडिया और पीआर प्रोफेशनल्स प्रस्तुत करेंगे। सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति-पत्र/ स्मृति-चिन्ह प्रदान किए जाएंगे। साथ ही इस कार्यक्रम में वरिष्ठ मीडियाकर्मियों को सम्मानित भी किया जाएगा।
गौरतलब है कि 2016 में शुरू किए गए अभिनव कार्यक्रम को कोरोना वायरस जनित महामारी कोविड -19 की वजह से कुछ समय के लिए स्थगित कर दिया गया था। प्रदेश भर में मीडिया प्रोफेशनल्स की रचनात्मकता को बढ़ावा देने के लिए ये नवाचार काफी चर्चा में रहा।