सवाई मान सिंह हॉस्पिटल के गेट नंबर 3 पर सोमवार को अपनी मांगों को लेकर 42 वे दिन धरने पर नर्सेज़ नेता 11 सूत्री मांगों को लेकर अनशन पर बैठे।
सोमवार को अनशन पर बैठने वालों मेंनेता मनोज दुब्बी ,रमाकान्त शर्मा ,सोम सिंह मीना ,सरोज यादव, राकेश सेनी शामिल है। नर्सेज़ कर्मियों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि समय पर मांगे पूरी नहीं की गई तो वह अपनी 11 सूत्री माँगो को लेकर लगातार5 सितम्बर से नर्सेज़ हडताल पर चले जाएंगे।