उद्योग भवन में आज राजस्थान व्यापारी कल्याण बोर्ड की तीसरी बैठक अध्यक्ष सुरेश मोदी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बोर्ड बैठक में सुरेश मोदी की अध्यक्षता में विभिन्न महत्वपूर्ण फैसले लिए गए।
बैठक में राजस्थान व्यापारी कल्याण बोर्ड पोर्टल का एमएसएमई दिवस पर लोकार्पण करने का निर्णय लिया गया। पोर्टल पर व्यापारियों द्वारा महत्वपूर्ण रूप से अपलोड करने हेतु रजिस्ट्रेशन फॉर्म एवं प्रमाण पत्र का अनुमोदन किया गया। व्यापारियों हेतु बीमा योजना का प्रारूप तैयार का वित विभाग को भेजने का फैसला लिया गया। बैठक में बोर्ड कार्यालय हेतु भूमि आंवटन एवं भवन निर्माण के लिए जेडीए एवं रीको को प्रस्ताव तैयार कर भेजने का निर्णय हुआ। व्यापारी अवार्ड योजना का प्रारूप तैयार कर वित्त विभाग को भिजवाए जाने का निर्णय हुआ। बैठक में अध्यक्ष श्री मोदी ने बोर्ड के लिए तैयार हुए लोगो डिजाइन की प्रशंसा की एवं लोगो डिजाइन का अनुमोदन किया गया। जीएसटी में पंजीकृत व्यापारियों को पोर्टल पर पंजीयन करवाने की सहमति प्रदान की गई।
बोर्ड बैठक में उद्योग एवं वाणिज्य विभाग आयुक्त ओम कसेरा सहित वित्त, श्रम, जीएसटी के आला अधिकारी, बोर्ड सदस्य बाबुलाल गुप्ता, मुकेश भाटिया, दिनेश जैन एवं बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आर. के आमेरिया मौजूद रहे।