मुख्यमंत्री जी ने हाल ही में अपराधियों को प्रदेश छोड़ने की खुली चुनौती दी थी और पुलिस के हाथ खुले छोड़ने की बात कही थी परंतु फिर भी अगस्त माह के 28 दिनों में प्रदेश में 64 मर्डर और 118 मासूम बालिकाओं-महिलाओं के साथ रेप की घटनायें हो जाती है ।
भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय मंत्री डॉ अलका गुर्जर ने कहा कि मुख्यमंत्री जी यह आंकड़े झूठ नहीं बोलते है आप इन आंकड़ों को झुठलाने की कोशिश कर रहे हो और प्रदेश की जनता को गुमराह करने का काम आपकी सरकार कर रही है । राजस्थान में अपराधी बेख़ौफ़ घूम रहे है और अपराध का ग्राफ़ दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है । इन्ही के सरकार के एक मंत्री सदन में कहते है कि राजस्थान मर्दों का प्रदेश है ।
आज राजस्थान की स्थिति ऐसी है कि महिलायें कही भी सुरक्षित नहीं है । अचंभे की बात तो ये है कि एंबुलेंस और पुलिस थाने में भी रेप जैसे घटनायें हो जाती है और इस सरकार के मुख्यमंत्री कहते है कि अब हम हर घर के आगे सिपाही तो नहीं लगा सकते । शर्म आती है ऐसे मुख्यमंत्री पर जो महिलाओं को सुरक्षा देने के स्थान पर इस तरह के ग़ैर जिम्मेदारीपूर्ण बयान देते है । माननीय मुख्यमंत्री जी को अपनी ज़िम्मेदारी का निर्वहन करते हुए राजस्थान में महिलाओ को सुरक्षा देने का कार्य करना चाहिए जिससे महिला अत्याचारों पर लगाम लग सके और महिलायें अपने आप को सुरक्षित महसूस कर सके । इस बात से सभी भिज्ञ है कि इन्ही की सरकार की विधायक दिव्या मदेरणा इस सरकार के राज में ख़ुद को असुरक्षित महसूस करती है ।