Home राज्य राजस्थान ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड तकनीकी खराबी आने से तीन विद्युत उत्पादन इकाइयां अचानक बंद, 1395 मेगावाट विद्युत उत्पादन प्रभावित ग्रामीण क्षेत्रों में आधा से एक घंटे विद्युत कटौती

राजस्थान ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड तकनीकी खराबी आने से तीन विद्युत उत्पादन इकाइयां अचानक बंद, 1395 मेगावाट विद्युत उत्पादन प्रभावित ग्रामीण क्षेत्रों में आधा से एक घंटे विद्युत कटौती

0

1395 मेगावाट क्षमता की तीन विद्युत उत्पादन इकाइयां तकनीकी खराबी आने की वजह से अचानक बंद हो गई l इन इकाइयों के बंद होने से राज्य की सुचारू रूप से चल रही विद्युत आपूर्ति व्यवस्था प्रभावित हुई है। इसकी वजह से प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में आधा से 1 घंटे की विद्युत कटौती करनी पड़ रही है।

राजस्थान ऊर्जा विकास निगम के प्रबंध निदेशक एम. एम. रणवा ने बताया कि बुधवार 30 अगस्त की शाम को कवई विद्युत संयंत्र की 600 मेगावाट क्षमता की एक इकाई व 135 मेगावाट क्षमता की राजवेस्ट विद्युत संयंत्र की इकाई संख्या तीन तथा 660 मेगावाट विद्युत क्षमता की सूरतगढ़ विद्युत संयंत्र की एक सुपर क्रिटिकल इकाई में तकनीकी खराबी आने की वजह से अचानक बंद हो गई, जिससे राज्य की सुचारू रूप से चल रही विद्युत आपूर्ति व्यवस्था में व्यवधान आ गया है।

उन्होंने बताया कि शनिवार 2 सितंबर की रात्रि में इन इकाइयों से विद्युत उत्पादन शुरू होने की संभावना है, जिससे विद्युत आपूर्ति व्यवस्था में सुधार होगा। इसके साथ ही विद्युत एक्सचेंज से विद्युत खरीद कर विद्युत आपूर्ति में आई कमी को पूरा करने का पुरजोर प्रयास किया जा रहा है।उन्होंने बताया कि अभी भी राज्य में विद्युत की मांग प्रतिदिन 3400 लाख यूनिट से अधिक बनी हुई है तथा अधिकतम मांग 17000 मेगावाट है l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here