अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव श्रीमती प्रियंका गॉंधी वाड्रा 10 सितम्बर को राजस्थान के दौरे पर आ रही हैं।प्रियंका गांधी टोंक जिले के निवाई विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रशांत बैरवा के पैतृक गांव झिलाए में विशाल जनसभा,इंदिरा रसोई के शुभारंभ और स्मार्टफोन वितरण में भाग लेंगी।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव प्रियंका गॉंधी वाड्रा 10 सितम्बर को प्रात: 10 बजे झिलाए गॉंव, जिला टोंक में स्थित विवेकानन्द मॉडल स्कूल के प्रांगण में विशाल जनसभा को सम्बोधित करेंगी। इस अवसर पर राजस्थान प्रभारी सुखजिन्द्र सिंह रंधावा, सीडब्ल्यूसी के सदस्य और टॉप विधायक सचिन पायलट,राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी जनसभा में सम्मिलित होकर उपस्थित लोगों को सम्बोधित करेंगे
9 सितम्बर को राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वार रूम 7, हॉस्पिटल रोड, जयपुर पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल प्रमुख कांग्रेसजनों की महत्वपूर्ण बैठक लेंगे और संगठनात्मक कार्यों पर विस्तृत चर्चा करेंगे। बैठक में प्रभारी सुखजिन्द्र सिंह रंधावा, सीडब्ल्यूसी के सदस्य और टॉप विधायक सचिन पायलट,राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, सहप्रभारी काजी निजामुद्दीन, श्रीमती अमृता धवनऔर वीरेन्द्र सिंह राठौड़ भी प्रमुख रूप से अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ शामिल होंगे।