आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री तेलुगू देशम पार्टी के प्रमुख चंद्रबाबू नायडू को सीआईडी ने 371 करोड रुपए के स्किल डेवलपमेंट घोटाले में गिरफ्तार किया था। चंद्रबाबू को रविवार को विजयवाड़ा के कोर्ट में पेश किया था । कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
चंद्रबाबू नायडू के अधिवक्ता सिद्धार्थ लूथरा ने कोर्ट में अपनी दलील देकर की और कहा कि सत्ताधारी पार्टी चंद्रबाबू नायडू को राजनीतिक फायदे के लिए गलत आरोप है। कोर्ट ने चंद्रबाबू नायडू की दलितों को नहीं माना और उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया ।