Friday, December 27, 2024

लड़की हूं लड़ सकती हूं का नारा देने वाली प्रियंका गांधी प्रदेश में आयी, लेकिन बलात्कार के मामलों पर मौनः-दिया कुमारी

Must read

चित्तौड़गढ। भाजपा की परिवर्तन संकल्प यात्रा को लेकर सोमवार को पत्रकार वार्ता आयोजित की गई। पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश महामंत्री एवं राजसमंद सांसद दिया कुमारी ने कहा कि प्रदेश में आज महिलाओं के भीतर असुरक्षा की भावना पैदा हुई है। मै खुद महिला हूं और मुझे राजस्थान में डर लगता है। राजस्थान में महिला अत्याचार और उत्पीड़न की घटनाएं देखते हुए रात तो बहुत दूर की बात है, दिन में भी बाहर निकलने से डर लगता है।
मुझे अपने आप को राजस्थान का नागरिक कहते हुए बहुत शर्म आती है। मुख्यमंत्री गहलोत फ्री की योजनाओं के नाम पर लोगों को गुमराह कर रहे हैं। राजस्थान में आज सबसे ज्यादा मंहगाई है, सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार है, सबसे ज्यादा बेरोजगारी है, पेट्रोल-डीजल पूरे भारत में सबसे मंहगा राजस्थान में है। बिजली की दरें सबसे ज्यादा राजस्थान में है। प्रदेश की जनता ने भी सोच लिया है कि अब परिवर्तन लाना है। ये वही लोग हैं तो भारत में रहकर सनातन को खत्म करने की बात कहते हैं।
भाजपा प्रदेश महामंत्री एवं राजसमंद सांसद दिया कुमारी ने कहा कि कांग्रेस गठबंधन सनातन धर्म को लेकर किस तरह की बातें करता है यह भी हम सब जानते हैं। वो लोग सनातन धर्म को खत्म करने की बात कर रहे है। हमारे भारत में रहते हो और यह सब बोलते हो। ऐसी पार्टी से कांग्रेस एलाइंस कर रही है, यह भी सोचने का विषय है। यह लोग हमारे देश को कमजोर कर रहे हैं और तुष्टिकरण की राजनीति कर रहे हैं। पिछले साल कन्हैया मर्डर केस को हम सब ने देखा है लेकिन इसकी जांच इतने खराब तरीके से की थी कि इनमें से एक आरोपी बरी हो गया। इसके अलावा जयपुर बम ब्लास्ट के भी आरोपी बरी हो गए।

रामगंजमंडी विधायक मदन दिलावर ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि मुझ पर हत्या और राष्ट्रद्रोह का गलत आरोप लगाकर विधानसभा से निलंबित करवाया गया है। मुख्यमंत्री ने मां का दूध पिया है तो मुझे गिरफ्तार करके दिखाएं। मैंने किसी की हत्या नहीं की है। इसके बाद भी कांग्रेस के एक मंत्री से मेरे खिलाफ 302 का मुकदमा करवाया गया है। मैं अभी भी 302 का मुलजिम हूं। इससे पहले उन्होंने मुझ पर राष्ट्रद्रोह का मुकदमा करवाया था। 124ए में मुकदमा दर्ज हुआ, इससे भी मैं नहीं डरा तो विधानसभा से निलंबित करवाया गया। मुख्यमंत्री में हिम्म्ता है तो हत्या के अपराध में मुझे गिरफ्तार करके बताएं। यदि हिम्मत है तो 124ए राष्ट्रद्रोह में गिरफ्तार करके दिखाए उन्हे नानी याद दिला दूंगा।
रामगंजमंडी विधायक मदन दिलावर ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि सरकारी खजाने को खाली कर करोड़ों का भ्रष्टाचार कर रही है सरकार, केंद्र से आ रहे राशन को 8 महीने से बंद करवाकर मुफ्त अन्नपूर्णा किट बांटने का ड्रामा कर रही है। किट में मिर्च पाउडर, तेल सबकी क्वालिटी खराब है। फ्री स्मार्टफोन योजना में जो मोबाइल दिया जा रहा है। यह मोबाइल पूर्व में कंपनी द्वारा रिजेक्ट किये जा चुके हैं। गोदाम में पडा हुआ डिफेक्टिव माल कम रुपए में खरीद कर सरकारी खजाने से प्रति मोबाइल 6 हजार रुपए खर्च कर करोड़ों का भ्रष्टाचार कर रही है। कांग्रेस सरकार राजस्थान में बिजली फ्री देने की बात कहती है, जबकि घरों में दुगुना – तिगुना बिल आ रहा है। गांव में बिजली नहीं रहती फिर भी बिल बढ़-चढ़कर आ रहा है।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article