राजस्थान में सबसे ज्यादा वेट के कारण पेट्रोल-डीजल के सबसे अधिक महंगा है। इसके खिलाफ पेट्रोल पंप मालिकों ने बुधवार से 2 दिन की हड़ताल पर जाने का फैसला किया है। यही नहीं अगर सरकार ने मांग नहीं मानी तो 15 सितंबर से अनिश्चितकाल के लिए सभी पेट्रोल पंप मालिक हड़ताल पर चले जाएंगे।
पेट्रोल पंप मालिकों के इस ऐलान के बाद पूरे प्रदेश में उपभोक्ताओं ने 2 दिन तक पेट्रोल-डीजल नहीं मिलने के कारणअपने-अपने वाहनों में डीजल और पेट्रोल भराने का सिलसिला मंगलवार शाम से ही शुरु कर दिया था। देर रात तक शहर के विभिन्न पेट्रोल पंप पर वाहनों में पेट्रोल और डीजल बनाने के लिए लंबी-लंबी कतारें लग गई। लोग यही सोच रहे हैं कि 2 दिन तक डीजल-पेट्रोल नहीं मिलेगा तो गाड़ी कैसे चलेगी। इसी के चलते पेट्रोल अपने-अपने वाहनों में भराते नजर आ रहे हैं।