Home राजनीति पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल ने बयानों से मचाया भाजपा खेमे में बवाल, पार्टी ने अनुशासनहीनता में किया निलंबित

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल ने बयानों से मचाया भाजपा खेमे में बवाल, पार्टी ने अनुशासनहीनता में किया निलंबित

0

राजस्थान की राजनीति में आज पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल ने हड़कंप मचा दिया है।पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल ने आज पिंक सिटी प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता की। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में कैलाश मेघवाल ने बीजेपी के कई नेताओं को आड़े हाथों लेते हुए उन पर आरोपों की बौछार लगा दी। मेघवाल यही नहीं रुके उन्होंने राजस्थान में बीजेपी के भविष्य को भी अंधकार में बता दिया। प्रेस कांफ्रेंस करने के बाद कैलाश मेघवाल को बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया गया तो उन्होंने सियासी हलको में यह मैसेज भी साफ दे दिया कि मैं बीजेपी के बैनर तले चुनाव नहीं लडूंगा और आने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी के उम्मीदवारों को अपने दमखम पर हराऊंगा ।कैलाश मेघवाल के लिए यह पहला मौका नहीं है जब कैलाश मेघवाल के बोल बिगड़े हुए दिखाई दिए। जनसंघ से आज तक के राजनीतिक यात्रा की बात करें तो कैलाश मेघवाल ने राजस्थान के पूर्व सीएम और पूर्व राष्ट्रपति भैरोंसिंह शेखावत को भी आरोपी के कटघरे में खड़ा कर दिया था और राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री रही वसुंधरा राजे को भी उनके 5000 करोड़ के घोटाले में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष रहते हुए कैलाश मेघवाल ने अपनी ही सरकार पर जमकर भ्रष्टाचार की बात उठाई थी। यह बात अलग है कि आरोपी को लगाने के बाद बहुत जल्दी ही कैलाश मेघवाल अपने बयानों से पलट जाते हैं और इस पलते हुए बयानों का राजनीतिक गलियारों में अलग-अलग लगाए जाते हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस में कैलाश मेघवाल ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहां कि भाजपा में परिवारवाद भी बढ़ता जा रहा है।उन्होंने अपने निलंबन पर बोला कि यह बहुत अच्छी बात है कि पार्टी ने मुझे निलंबित कर दिया है ।अब मैं खुलकर चुनाव लड़ूंगा और भाजपा की उम्मीदवारों को चुनाव में हराऊंगा। कैलाश मेघवाल ने केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल के खिलाफ भी जहर उगला और उन्होंने यहां तक कह दिया कि मेरी टिकट काटने की किसी की हिम्मत नहीं है अगर भाजपा मुझे टिकट देगी तो मैं एक लाख वोटो से जीतूंगा। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में जमकर गुटबाजियां है।जिसके चलते पार्टी धरातल पर पकड़ नहीं बन पा रही है। उन्होंने सीपी जोशी को भी कांग्रेसी घोषित कर दिया।उन्होंने नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़,पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया का नाम लेते भी हुए भी गुटबाजी करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि राजस्थान में भाजपा का नेतृत्व करने के लिए कोई कभी नेता नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here