पेपर लीक मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को राजस्थान लोक सेवा आयोग के सदस्य बाबूलाल कटारा और दलाल शेर सिंह मीणा उर्फ अनिल मीणा को गिरफ्तार किया। ईडी ने दोनों को कोर्ट मे पेश कर तीन दिन की रिमांड पर लिया है।
पेपर लीक मामले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) में मामला दर्ज होने के बाद ईडी ने उनके घर से सोना और नगद कृपया मिलने के बाद कटारा के खिलाफ कार्रवाई शुरू की थी । कटारा ने आरपीएससी का दृश्य बनाने में डेढ़ करोड़ रुपए देने की बात भी कही थी। इसके बाद ईडी ने कई बार जयपुर सेंट्रल जेल में जाकर बाबूलाल कटारा से पेपर लीक मामले में पूछताछ की।