हैदराबाद में शनिवार 16 सितंबर से कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक के लिए सोनिया गांधी, राहुल गांधी प्रियंका गांधी और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे सहित विभिन्न नेता पहुंच चुके हैं।सीडब्ल्यूसी की बैठक शुरू हो गई है।
2 दिन तक चलने वाली कांग्रेस वर्किंग कमेटी में पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव पर चर्चा होगी। सीडब्ल्यूसी ही निर्णय के बारे में 17 सितंबर कांग्रेस द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस का जानकारी दी जाएगी । 17 सितंबर को ही कांग्रेस द्वारा एकता दिवस के रूप में जनसभा का आयोजन भी किया जाएगा। सीडब्ल्यूसी की बैठक में भाग लेने के लिए सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट,हरीश चौधरी भंवर जितेंद्र सिंह हैदराबाद पहुंचे हैं। कांग्रेस की पहली बार सीडब्ल्यूसी की बैठक दिल्ली से बाहर हो रही है।