राजस्थान सरकार की ओर से महत्वपूर्ण पहल ‘खेलेगा राजस्थान बढ़ेगा राजस्थान’ के अंतर्गत आज गंगापुर सिटी के नादौती उपखंड के ग्राम पंचायत रौंसी के सरकारी स्कूल में नो बैग डे मनाया गया। ग्राम पंचायत रौंसी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में खेलेगा राजस्थान बढ़ेगा राजस्थान के अंतर्गत नो बैग डे कार्यक्रम मनाया गया। जहां छात्र-छात्राओं को खेलों के माध्यम से खेलों का महत्व सिखाया भी गया और बताया भी गया। राज्य सरकार की सराहनीय पहल के अंतर्गत राज्य सरकार राज्य में खेलों की दिशा में भी युवाओं का रुझान बढ़ाना चाहती है, और इसी उद्देश्य के अंतर्गत राज्य सरकार राज्य के सभी सरकारी विद्यालयों में सप्ताह में एक दिन नो बैग डे मनाने का आदेश दिया है। जिसके अंतर्गत सप्ताह में एक दिन विद्यार्थियों को खेलों से जोड़ने का अवसर देते हुए उन्हें विद्यालय में ही खेल खिलाए जा रहे हैं।
इस दौरान स्टाफ सचिव देशराज गुर्जर इस जिम्मेदारी को बखूबी निभा रहे हैं। कार्यवाहक प्रधानाचार्य महाराज सिंह गुर्जर, पंचायत शिक्षक रामजीत पटेल सहित समस्त स्टाफ ने आज इस कार्यक्रम में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
स्टाफ सचिव देशराज गुर्जर ने बताया कि सभी शिक्षा विभाग की फ्लैगशिप योजनाएं बच्चो के शारीरिक विकास के सपनों को साकार कर रही है, और हम सभी शिक्षा विभाग के कर्मचारी सरकार की हर योजनाओं को धरातल पर लाने का कार्य कर रहे हैं । देशराज गुर्जर ने कहा कि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का निर्माण खेलों के माध्यम से होता है। इस दौरान रुमाल दुपट्टा कबड्डी जैसे खेलों का आयोजन कराया गया