राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो और नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल ने घोषणा करते हुए कहा कि 28 सितंबर सेपार्टी की ओर से सत्ता संकल्पऔर व्यवस्था परिवर्तन के लिए यात्रा निकाली जाएगी।28 सितंबर को सालासर बालाजी के दर्शन करआम सभा आयोजित की जाएगी और इसके दो दिन बाद राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी सत्ता संकल्पऔर व्यवस्था परिवर्तन यात्रा शुरू करेगी।उन्होंने कहा कि बिना सत्ता के परिवर्तन संभव नहीं है ऐसे मेंराष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी प्रदेश के युवाओं,महिलाओं की सामाजिक सुरक्षा और किसान के अधिकारों के लिएसंघर्ष की यात्रा शुरू की जाएगी।
रविवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए हनुमान बेनीवाल ने यह घोषणा की।उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी नेनारी शक्ति वंदन अधिनियमपरित तो कर दिया है लेकिन वह पूरा नहीं होगा। उन्होंने ऐलान करते हुए कहा कि राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी विधानसभा के चुनाव में सबसे अधिक महिलाओं को अपना उम्मीदवार बनाएगी।उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टीगठबंधन करके चुनाव लड़ेगी।जिससे कि कांग्रेस और भाजपा को जवाब दिया जा सके।उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने एक महीने के लिए अपना सदस्यता अभियान प्रदेश में चलाया था जिसके तहत 20 लाख सदस्य बने हैं।
हनुमान बेनीवाल ने कहा कितीसर मोर्चे के विभिन्न नेताओं नेप्रदेश की जनता को धोखा दिया लेकिन हमनेजब से पार्टी बनाई है संघर्ष कर रहे हैंऔर कुछ सफलता भी मिली है आने वाले समय में राजनीति में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी अहम भूमिका निभाएगी।उन्होंने कहा कि ज्योति मिर्धा नागौर सेदो बार चुनाव हार चुकी है और वह उसकी बात करना गलत है।उन्होंने कहा कि समय आएगा तो ज्योति मिर्जा को बता दिया जाएगा कि कौन जीतेगा नागौर से।उन्होंने कहा किउद्योगों में स्थानीय युवकों को 80 प्रतिशत नौकरी मिले इसके लिए हम संघर्ष करेंगे।