Monday, December 23, 2024

नगर निगम कर रहा है किसी बड़े हादसे का इंतजार शिकायत बाद भी नही जाग रहे है जिम्मेदार

Must read

जयपुर। विद्याधर नगर सेक्टर 4 स्थित धार्मिक स्थलों श्री राधे गोविंद मंदिर एवम भगवान श्री देवनारायण व भेरू बाबा मंदिर के ठीक पीछे द्रव्यवती नदी के ठीक पास सीवरेज का गंदा एवम बदबूदार जहरीला पानी रुका हुआ है साथ ही जयपुर नगर निगम के हुपर्स द्वारा खुले में द्रव्यवती नदी के ठीक पास सार्वजनिक सड़क पर कचरा डाल रहे है। खुले एरिया में किस की शह या इजाजत से हुपर्स द्वारा निवासिय कॉलोनी एवम धार्मिक स्थलों के ठीक पीछे कचरे के ढेर बनाए जा रहे है । यह बहुत चिंताजनक एवम सोचनीय समस्या रवि शंकर धाभाई ने बताया कि इस समस्या निवारण तुरन्त प्रभाव से नही किया गया तो सेक्टर 4 के निवासियों द्वारा एक बडा आंदोलन , मुहिम या अभियान छेड़ा जाएगा। क्योकि इस कच्चे के ढेरों के कारण सेक्टर वासी कई प्रकार की बीमारियों से पीड़ित हो रहे है । एक तरफ जयपुर नगर निगम स्वच्छता अभियान के नारे लगवाता है दूसरी तरफ खुद ही इस प्रकार के गैर कानूनी कार्य एवम अपराध कर सेक्टर 4 के निवासियों की जान जोखिम में डाल रहा है

सेक्टर 4 के बिल्कुल सटे हुए अमानीशाह के नाले में सीवरेज का गंदा पानी इकट्ठा होकर तालाब का रूप ले चुका है जिसके कारण सीवरेज की गंदी बदबू हवा के साथ के कारण कॉलोनी वासियों का सांस लेना भी दूभर हो रहा है एवं मच्छर जनित बीमारियों कॉलोनी में फैली हुई है । उपरोक्त स्थान पर शहर का गंदा बदबूदार कचरा ठीक द्रव्यवती नदी के पास डाला जा रहा है जहां चारो तरफ आवासीय कॉलोनी है निवासी गण रहते है 

द्रव्यवती नदी के पास खुले में बारिश का पानी तालाब का रूप ले चुका है और धार्मिक स्थलों के ठीक पास नीचे द्रव्यवती नदी के ठीक पास जमा हो गया है और इस पानी के जमा होने से मच्छर काफी तादात में पनप गए हैं । पास ही सेक्टर 4 में निवास कर रहे निवासियों में काफी रोष एवम आक्रोश है । इससे लोगों में मच्छर जनित बीमारी फैलने का डर बना हुआ है इसको लेकर लोगों ने ग्रेटर निगम में कई बार शिकायत दर्ज करवाई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई । वहीं नगर निगम के स्वास्थ्य शाखा की ओर से अभी तक केवल फागिंग की जा रही थी साथ ही पानी भराव की जगह पर टेमापोस का छिड़काव नहीं करवाया जा रहा है।

उक्त संबंध में 181 एवं समस्त स्वायत शासन विभाग एवम प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारियों के साथ स्थानीय नगर निगम विद्याधर नगर के नगर निगम के समस्त अधिकारियों को कई बार लिखित अवगत करा चुके है किंतु उन्होंने आज तक कोई ठोस कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई है जयपुर नगर निगम ग्रेटर का रवैया जनता की समस्याओं के समाधान करने के प्रति सही नहीं है नगर निगम जयपुर ग्रेटर विद्याधर नगर के अधिकारियों की लापरवाही के वजह से सेक्टर 4 में कई बीमारी गत वर्ष डेंगू फैल चुका था । और यदि कोई भी अप्रिय घटना घठित होती है तो जयपुर जिला प्रशासन एवम जयपुर नगर निगम ग्रेटर एवम राज्य सरकार इसके लिए सम्पूर्ण रूप से जिम्मेदार होगी । यह सीवरेज का पानी तालाब बन चुका है साथ ही द्रव्यवती नदी समीप होने के कारण वह भी दूषित हो रही है नगर निगम की लापरवाही के कारण लोग नरक की जिंदगी जीने के लिए मजबूर हैं लेकिन विद्याधर नगर नगर निगम ग्रेटर के अधिकारियों के चेहरे पर काला चश्मा लगा हुआ है जिसके कारण इतनी बड़ी समस्या उनको नजर नहीं आती है। 

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article