आज जयपुर में अपने स्थायीकरण की मांग को लेकर राजस्थान के कोने कोने से पंचायत शिक्षक और विधालय सहायक शहीद स्मारक पर जुटे। कई बार अपनी माँगो को बताने के बावजूद इस पर कार्यवाही नहीं होने को लेकर पंचायत शिक्षक और विद्यालय सहायक आर पार की लड़ाई के मूड में दिखायी दे रहे हैं ।प्रशासन की ओर से कोई सूचना नहीं होने पर आज ये मुख्यमंत्री निवास कूच करने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन पुलिस द्वारा भारी फोर्स लगाकर स्थिति को काबू में किया ।
संघ संयोजक रामजीत पटेल ने कहा ये लड़ाई अब निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुकी है। पटेल ने कहा चुनावी घोषणा पत्र का वादा इनका अधूरा रहा इसलिए अब इन कांग्रेसियों को क्षेत्रों में घुसने नही देंगे देर रात तक संयुक्त संविदा मुक्ति मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष नरेंद्र चौधरी भी पहुंच गए। इस दौरान पदाधिकारीयों अध्यक्ष प्रवीण जसरापुर , प्रमोद भिंडा सहित संपूर्ण प्रदेश कार्यकारणी जिला कार्यकारणी मौजूद रही , अब यह धरना अनवरत जारी रहेगा , जब तक इन्हे कुछ नही मिलता।