दिनभर के हंगामे और समजाइश के बाद रामगंज में बाइक टक्कर बाद आपसी लड़ाई में हुई मृतक इक़बाल के परिवारजन के साथ समझौता हो गया हैं।विधायक अमीन काग़ज़ी ने मुख्यमंत्री से बात के बाद उन्हें सरकारी सहायता दिलाने का वड़ा दिया और इसके बाद हंगामा शांत हो गयाहैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वोटो की राजनीति को ध्यान में रखकर जयपुर के रामगंज में बाइक टक्कर के बाद हुए विवाद में मारे गए मुस्लिम युवक के परिवारजन को 50 लाख रुपए की नगद सहायता, पिता को डेयरी बूथ और भाई को संविदा नौकरीदेने की घोषणा कर दी। इसके बाद जयपुर की चारदीवारी में बिगड़े माहौल को काबू में करने का प्रयास किया गया।
ऐसा कहा जा रहा हैं कि कांग्रेस विधायक अमीन कागजी ने सीएम गहलोत पर भारी दबाव बनाकर यह समझौता करवाया। कांग्रेस विधायक अमीन कागजी ने सीएम की घोषणा को बड़े पैमाने पर प्रचारित किया और श्रेय लेने का प्रयास किया।
कांग्रेस विधायक अमीन कागजी ने ट्वीट जारी कर कहा कि जयपुर में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना में रामगंज निवासी मृतक इकबाल के पीड़ित परिवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा 50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता का चेक देने एवं एक परिवारजन को प्राथमिकता पर संविदा नौकरी देने एवं शीघ्र एक डेयरी बूथ का आवंटन करने की घोषणा करने पर सीएम सीएम गहलोत का आभार पीड़ित परिवार को 50 लाख की आर्थिक सहायता का चेक एवं डेयरी बूथ व संविदा नौकरी का पत्र दे दिया प्रदेश सरकार हर परिस्थिति में मृतक इकबाल के परिजनों के साथ है