दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप के झटकों के कारण काफी देर तक धरती हिलती रही, जिसके बाद लोग अपने-अपने घरों और दफ्तरों से निकलकर बाहर खुले स्थान पर आ गए।
उत्तर भारत के कई राज्यों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। दिल्ली के अलावा गाजियाबाद, नोएडा, जयपुर और फरीदाबाद में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र नेपाल था। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.2 मापी गई है।पहला झटका 4.6 और दूसरा 6.2 मेग्नीट्यूड का रहा।