गौतम हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, मेंटल हेल्थ फाउंडेशन एवं रिसर्च एजुकेशन एंड सर्विस ट्रस्ट में के संयुक्त तत्वाधान में मानसिक स्वास्थ्य सप्ताह के अंतर्गत विद्याश्रम स्कूल निवारू रोड एवं पैरामाउंट विद्या आश्रम स्कूल गोविंदपुरा में छात्रों के मानसिक स्वास्थ्य के बारे में दो दिवसीय चेतना कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
गौतम हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर के डायरेक्टर डॉक्टर मनस्वी गौतम ने किशोरावस्था में होने वाली मानसिक परेशानियों व उनके उपायों के बारे में छात्रों को बताया। डॉ मनस्वी गौतम ने बच्चों में बढ़ते मोबाइल की लत के दुष्प्रभाव , युवा वर्ग में बढ़ते नशे की प्रवृत्ति, परीक्षा का भय, नकारात्मक विचार, बढ़ते आत्महत्या की घटनाओं जैसे विभिन्न विषयों पर बच्चों से बात की एवं बच्चों को प्रश्नों का उत्तर भी दिया।
विद्यालय के डायरेक्टर सुधा यादव एवं प्रधानाचार्य अनु जोहरी एवं मोनिका स्वामी भी उपस्थित थे एवं बच्चों के प्रश्नों का उत्तर दिया।