जिले की धान मंडी और हाथी पोल थाना पुलिस की टीम ने दो अलग-अलग कार्रवाइयों में हवाला के एक करोड़ 44 लाख 30 हजार रुपये बरामद कर पूछताछ के लिए पांच आरोपियों को हिरासत में लिया है, संदिग्ध राशि जब्त कर ली गई है।
एसपी भुवन भूषण यादव ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव के चलते हवाला कारोबार पर कार्रवाई के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र दादरवाल व सीओ चांदमल के सुपरविजन में सभी थाना अधिकारियों व डीएसटी प्रभारी को निर्देश जारी कर टीम गठित की गई है। गुरुवार को घंटाघर थाना क्षेत्र के मोती चोहटा स्थित करजाली हाउस और कोहिनूर अपार्टमेंट में हवाला कारोबारियो के छापा मारा।
पहली कार्रवाई एसएचओ धान मंडी सुबोध जांगिड़ मय टीम द्वारा करजाली हाउस में महा सिल्वर ज्वैलर्स के फर्स्ट फ्लोर स्थित ऑफिस से 1 करोड़ 21 लाख 40 हजार रुपए जब्त किये। मौके से लाला भाई उर्फ अशोक भाई पुत्र रमन भाई निवासी जिला मेहसाणा गुजरात हाल अंबा माता उदयपुर, राजेंद्र उर्फ विपिन प्रजापत पुत्र ख्याली लाल निवासी दक्षिणी सुंदर वास प्रताप नगर, मिथुन भाई पुत्र भरत भाई निवासी मेहसाणा गुजरात हाल कृष्णा कॉम्प्लेक्स मोती चोहटा एवं राजेंद्र सिंह पुत्र डूंगर सिंह निवासी मावली उदयपुर को डिटेन किया गया।
एसपी यादव ने बताया कि दूसरी कार्रवाई एसएचओ हाथी पोल लीलाराम मय टीम द्वारा कोहिनूर अपार्टमेंट मोती चोहटा में की गई। मौके से आरोपी नैनाराम पुत्र धर्माजी निवासी अट्टावाडा पालड़ी एम जिला सिरोही को डिटेन कर 22 लाख 90 हजार रुपए सन्दिग्ध राशि जप्त की गई।