Home राज्य “जयपुर में आयोजित हुई प्रबुद्ध विप्र जन विचार गोष्ठी”

“जयपुर में आयोजित हुई प्रबुद्ध विप्र जन विचार गोष्ठी”

0

जयपुर में आज सुबोध लॉ कॉलेज ऑडिटोरियम में “गैर राजनीतिक” गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसके माध्यम से समाज कल्याण के अभ्युदय के लिऐ आर्थिक, राजनीतिक, प्रशासनिक ,सामाजिक, शैक्षिक, विचार मंथन और मातृ शक्ति और युवाओ के संवर्धन जैसे सभी विषयों पर विमर्श किया गया ।
जहां एक समाज, एक जाजम और एक विचार जैसी सोच को मूर्त रूप देने हेतु ब्राह्मण समाज के प्रबुद्धजन भारी संख्या में जुटे, और गहन चिंतन मनन के बाद अनेकों प्रस्ताव भी पारित किए। भारी संख्या का आलम यह रहा कि बड़े बड़े पूर्व अधिकारी भी सभागार में नीचे सबके साथ बैठे हुए थे।

इस प्रबुद्ध जन गोष्ठी में बड़ी भारी संख्या में प्रशासनिक अधिकारी, निजी क्षेत्र के एम्प्लॉय,डॉक्टर, इंजीनियर, शोध छात्र, व्यवसायी,अधिवक्ता एवं न्यायिक क्षेत्र के कर्मचारी गण, चिकित्सा एवं मेडिकल सर्विसेज, शिक्षा के शिक्षक व्याख्याता प्रोफेसर, समाज सेवी समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

  1. पी एन शर्मा ने मंच से समाज के हर व्यक्ति को लाभ पहुँचाने की बात कही। उन्होंने उद्योग विभाग की सरकारी योजनाओं, कार्यक्रमों का युवाओं को अधिकतम लाभ दिलवाने के बारे में बताया।
  2. वरिष्ठ आर ए एस पंकज ओझा ने पारिवारिक एवं सामाजिक विघटन, सनातन धर्म, सोशल मीडिया के दुष्प्रभाव, युवाओं को संस्कृति संस्कार एवं सामाजिक उत्थान की योजना पर चर्चा की ।
  3. जी पी शुक्ला पूर्व कलेक्टर ने बॉस कोर कमेटी का विजन एवं उसका एजेंडा,संगठन, संस्थाओं के मध्य समन्वय, संवाद पर बात की।
  4. लक्ष्मण गौड पूर्व आई ए एस ने आगामी चुनावों में एक साथ वोट कर अधिकाधिक प्रत्याशी जितवाना, राजनीतिक शक्ति संवर्धन, वर्तमान परिदृश्य और हमारी भूमिका पर चर्चा की कि इसमें और समाजो के साथ कैसे बेहतर समझ बनाई जाए.


कार्यक्रम की महत्वपूर्ण बात यह रही कि इसमें कोई मंच नही बनाया गया, कोई भी एक व्यक्ति इसका आयोजक नही बल्कि सभी व्यक्ति आयोजक थे, लोकतांत्रिक नेतृत्व रहा, समाज मे हर छोटे बड़ा व्यक्ति इसका आयोजक था। राजनीतिक व्यक्तियों और किसी भी राजनीति, दल, और नकारात्मक बातों से बचा गया। सभी बड़े बड़े लोग एक साथ एक जाजम पर बैठे, कोई ऊंच नीच अमीर गरीब का भाव नही रखा गया। और नारी शक्ति द्वारा ही मंच की व्यवस्था, आरती, भगवान परशुराम के चित्र पर माल्यार्पण, दीप प्रज्ज्वलन करवाया गया, जो महिला सशक्तिकरण की दिशा में अभूतपूर्व कदम था।

कार्यक्रम में दो वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाए गए


प्रबुद्ध जन विचार गोष्ठी में 3000 से ज्यादा पार्टिसिपेंट द्वारा सीने पर अशोक चक्र के साथ अशोक स्तंभ लगाकर देश के आदर्शों एवं प्रतीक के प्रति सम्मान निष्ठा व्यक्त की एवं एक विश्व रिकॉर्ड बनाया गया ।

दूसरे वर्ल्ड रिकॉर्ड के रूप में कार्यक्रम में उपस्थित 3000 से अधिक लोगों द्वारा परमपिता ईश्वर से सर्वजन की समृद्धि प्रगति और देश समाज राज्य के सर्वांगीण विकास के लिए परमपिता से प्रार्थना के रूप में पुष्प हवा में अर्पितकर प्रार्थना कर विश्व रिकॉर्ड बनाया गया, जो विश्व शांति और विश्वकल्याण के लिए अनूठा कदम था।
सीने पर अशोक चक्र लगाकर राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम समाप्त किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here