Tuesday, December 24, 2024

मंत्री ने घर से ही कर दिया शिलान्यास, आचार संहिता लगने से 1 घंटे पहले पहुंचे अधिकारी

Must read

राजस्थान में विधानसभा चुनावों की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। सुबह जैसे ही हाउसिंग बोर्ड के अधिकारियों को पता चला कि केन्द्रीय निर्वाचन आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस है तो अधिकारी मंत्री शांति धारीवाल के जयपुर स्थित आवास पर पहुंचे। इसके बाद धारीवाल ने चुनाव तारीखों के ऐलान से 60 मिनट पहले 607 करोड़ रुपए की लागत के प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण और शिलान्यास किया। उधर, आदर्श आचार संहिता लागू होने के साथ ही जयपुर में जगह-जगह लगे सरकारी योजनाओं के पोस्टर उतरने शुरू हो गए हैं। अब जयपुर समेत प्रदेशभर में सरकारी योजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रम नहीं हो सकेंगे। निर्वाचन आयोग अब अगले 24 से 48 घंटे के अंदर प्रदेश के सभी सरकारी और प्राइवेट साइट्स से सरकारी विज्ञापन, बैनर-पोस्टर्स हटवा देगा। नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल ने जयपुर स्थित आवास से जयपुर में कोचिंग हब के पहले फेज का उद्घाटन और प्रदेश में अलग-अलग शहरों में बसाई जाने वाली 14 आवासीय योजनाओं का शिलान्यास किया। इनकी कुल लागत 607 करोड़ आएगी। इस कार्यक्रम का पहले समय निर्धारित नहीं था, लेकिन जब सुबह पता चला कि दोपहर 12 बजे केंद्रीय निर्वाचन आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस है। आनन-फानन में हाउसिंग बोर्ड के अधिकारी मंत्री के घर पहुंचे और सुबह 11 बजे कार्यक्रम आयोजित करवाया गया।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article