जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गृह जिले जोधपुर में उनके विधानसभा क्षेत्र सरदारपुरा में सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार की बानगी एक बार फिर देखने को मिली है, जहां रेत बिछाकर सड़क को ग्रेवल किये बिना ही डामर डालकर लीपापोती की जा रही है। हैरानी की बात यह है, कि जब मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र में भ्रष्टाचार का यह आलम है तो प्रदेश के अन्य स्थानों पर किस कदर भ्रष्टाचार की खुली लूट मची होगी।
सड़क निर्माण का एक विड़ियो सामने आया है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि ठेकेदार द्वारा सड़क निर्माण में किस कदर मनमानी की जा रही है। जिस प्रकार कांग्रेस सरकार ने इन पांच सालों में जमकर भ्रष्टाचार किया है, उसको देखते हुए मुख्यमंत्री गहलोत के गृह क्षेत्र में भी भ्रष्टाचार होना स्वभाविक सी बात है। यह किसी से छिपा नहीं है कि प्रदेश कांग्रेस सरकार ने भ्रष्टाचार के सभी पैरामीटर पार कर दिये।