जयपुर। विधानसभा चुनावों को लेकर भाजपा की ओर से जारी की गई प्रत्याषियो की पहली सूची की घोषणा के बाद सभी प्रत्याषियों का उनके विधानसभा क्षेत्रों में स्वागत सत्कार और मुलाकात का दौर शुरू हो गया है। पहली सूची जारी होने के बाद से भाजपा कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।
खेरवाड़ा विधानसभा से नानालाल अहारी, केकड़ी से शत्रुघ्न गौतम, गंगानगर विधानसभा क्षेत्र से जयदीप बिहानी और सांचोर से देवजी पटेल को भाजपा प्रत्याषी बनाए जाने पर आज उनके विधानसभा क्षेत्रों में कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने भव्य स्वागत किया। सांचोर विधानसभा प्रत्याशी देवजी पटेल ने स्वागत के दौरान कहा कि विधानसभा क्षेत्र की जनता ने आज जो प्यार और मान दिया है उसके लिए आभारी हूं। पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने मुझे जो दायित्व दिया है, सभी के सहयोग से हम उसे पूरा करेंगे और परिवर्तन के साथ राजस्थान में भाजपा की सरकार बनाएंगे