नगर निगम ग्रेटर द्वारा विधानसभा चुनावों के मध्यनजर आचार संहिता की पालना किये जाने हेतु उपायुक्त राजस्व प्रथम एवं सभी जोनों की टीमों द्वारा निरन्तर फील्ड में रहकर पोस्टर, बैनर, फ्लैक्स, वाल पेन्टिग एवं होर्डिग को हटाया जा रहा है। इसके लिए 38 टीम लगाई गई है जो कि फील्ड में रहकर 24 घंटे कार्य कर रही है यह सभी टीमें तीन पारियों में ड्यूटी कर रही है। अभी तक लगभग 30 हजार से भी अधिक होर्डिग, बैनर एवं पोस्टर हटाये जा चुके है। इसके साथ ही जोनवाईज कार्य कर रही 7 टीमों द्वारा दीवार लेखन पर पेन्ट का कार्य किया जा रहा है।