Home राज्य लॉरेंस के गुर्गों के खिलाफ पुलिस का एक्शन,अलग-अलग ठिकानों से 7 गुर्गों को किया गिरफ्तार

लॉरेंस के गुर्गों के खिलाफ पुलिस का एक्शन,अलग-अलग ठिकानों से 7 गुर्गों को किया गिरफ्तार

0

जिले के एसपी राजेंद्र कुमार विधानसभा आम चुनाव 2023 को लेकर काफी गंभीर और सक्रिय हैं। विधानसभा आम चुनाव 2023 को शांतिपूर्वक सफल बनाने के लिए जिले में पुलिस के द्वारा कई स्थानों पर छापामारी की गई। छापामारी के दौरान लॉरेंस गैंग के 7 गुर्गों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।मामला अनूपगढ़ जिले का है। एसपी राजेंद्र कुमार ने बताया कि एएसपी रायसिंह बेनीवाल, डीएसपी रामेश्वर लाल के नेतृत्व में अनूपगढ़ जिले के अनूपगढ़, नई मंडी घड़साना, रावला और मुकालावा क्षेत्र में लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गों के खिलाफ विभिन्न स्थानों पर पुलिस ने छापेमारी की।
उन्होंने बताया कि छापामारी के दौरान प्रदीप गोदारा(24) पुत्र गोपीराम जाट निवासी वार्ड 3 अमर कॉलोनी घडसाना, फिदा हुसैन उर्फ जानू (25) पुत्र मोहम्मद हनीफ निवासी 7 जीडी घडसाना, गुरमीत सिंह उर्फ गैरी (23) पुत्र हरफूल सिंह निवासी 7 जीडी घडसाना, जयपाल उर्फ बबलू कड़ेला (26) पुत्र माला राम मेघवाल निवासी वार्ड 4 ज्वाला कॉलोनी घडसाना, मुकेश शर्मा (20) पुत्र फूसाराम शर्मा निवासी बारांवाली मुकलावा, कमलेश कुमार (28) पुत्र रामस्वरूप बिश्नोई निवासी गांव 3 एसकेएम रावला और सन्दीप जाखड़(27) पुत्र सीताराम बिश्नोई निवासी 1 एसकेएम रावला को गिरफ्तार किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here