सीआईडी क्राइम ब्रांच पुलिस मुख्यालय की स्पेशल टीम ने शुक्रवार को सीकर जिले के खाटूश्यामजी क्षेत्र में स्थानीय थाना पुलिस और जाजोद थाना पुलिस टीम की सहायता से अवैध शराब का ठेका चला रहे दो आरोपियों को पकड़ ठेके से अवैध देशी-अंग्रेजी शराब और बीयर के कार्टन जब्त किये है। उल्लेखनीय है कि खाटूश्यामजी थाना क्षेत्र का यह इलाका ड्राई जोन एरिया में है।
अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस अपराध दिनेश एमएन ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव के मध्यनजर राज्य में अवैध मादक पदार्थ, शराब एवं हथियार तस्करी इत्यादि के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। इसी के अंतर्गत क्राइम ब्रांच में हेड कांस्टेबल सुरेश कुमार को सीकर के ड्राई ज़ोन एरिया थाना क्षेत्र खाटूश्यामजी में अवैध शराब का ठेका संचालित होने की सूचना मिली थी।
एडीजी एमएन ने बताया कि सूचना की पुष्टि के लिए आईजी प्रफुल्ल कुमार के सुपरविजन एवं एडिशनल एसपी आशा राम चौधरी व विद्या प्रकाश के नेतृत्व में एएसआई बनवारी लाल शर्मा, हेड कांस्टेबल सुरेश कुमार, सोहन सिंह, कांस्टेबल जितेंद्र कुमार, अरुण कुमार, कुलदीप सिंह व कांस्टेबल चालक सुरेश कुमार की टीम गठित कर खाटूश्यामजी भेजी गई थी। टीम ने वहां कुछ दिन स्टे कर आसूचना संकलित कर पुष्टि के बाद थाना खाटूश्यामजी एवं थाना जाजोद के साथ मिल पुराना बिजली ग्रेड के सामने चल रहे शराब के ठेके पर दबिश दी।
मौके पर बागरिया वास थाना श्रीमाधोपुर जिला नीमकाथाना निवासी संतोष कुमार मीणा पुत्र जगदीश प्रसाद (33) एवं थाना किरावली जिला आगरा उत्तर प्रदेश निवासी विकास सिंह पुत्र मलखान सिंह (19) मिले। इनके पास शराब बेचने के कोई वैध कागज और लाइसेंस नहीं थे। मौके पर मिले कई कार्टूनों में अवैध देशी, अंग्रेजी शराब और बीयर की बोतल, अध्धे व पव्वे भरे हुए थे। खाटूश्याम जी थाना पुलिस दोनों आरोपियों को आबकारी एक्ट में गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है।
एडीजी ने बताया कि इस कार्रवाई में एएसआई बनवारी लाल शर्मा, हैड कांस्टेबल सुरेश कुमार, सोहन सिंह कांस्टेबल कुलदीप सिंह, अरुण कुमार व चालक सुरेश कुमार की विशेष भूमिका रही, वहीं कांस्टेबल जितेंद्र कुमार का तकनीकी सहयोग रहा।