टोंक जिले की देवली-उनियारा से भाजपा प्रत्याशी विजय बैसला की जगह स्थानीय व्यक्ति को टिकट दिए जाने की मांग को लेकर लोगो ने शनिवार को दूनी में प्रदर्शन किया।
भाजपा कार्यकर्ताओं ने शनिवार को दूनी में हाथों में बाहरी प्रत्याशी भगाओ की तख्तियां लेकर राजकीय दूनी सेकंडरी स्कूल के समीप बस स्टैंड पर नारेबाजी की तथा प्रदर्शन किया।जिनका कहना था कि देवली-उनियारा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा ने बाहरी व्यक्ति विजय बैसला को प्रत्याशी बना करके स्थानीय व्यक्ति की उपेक्षा की है।इन्होंने कहा कि विजय बैसला न सिर्फ देवली-उनियारा विधानसभा क्षेत्र बल्कि टोंक जिले के भी निवासी नही है ऐसे व्यक्ति को भाजपा ने टिकट देकर स्थानीय कार्यकर्ताओ की मंशा के खिलाफ पैराशूट उम्मीदवार चुनाव में उतारा है।
प्रदर्शनकारियों में शामिल भाजपा देहात मंडल दूनी अध्यक्ष बनवारी जाट, नासिरदा देहात मंडल अध्यक्ष सत्यनारायण धाकड, किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष शिवराज बराला ,पंचायत समिति सदस्य ऋतुराज गुर्जर, सत्यनारायण सरोली, आशीष पंचोली, रामसिंह बंजारा ,रॉकी खांडल आदि ने विजय बैसला की खिलाफत करते हुए टायर भी जलाएं। दूनी में हाथों में बाहरी भगाओ देवली-उनियारा बचाओ नारे लिखी तख्तियां लेकर सड़कों में प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओ ने कहा कि भाजपा ने यदि टिकट नही बदला तथा विजय बैसला की जगह स्थानीय व्यक्ति को टिकट नही दिया तो भाजपा को अपनी जीती हुई सीट गंवानी पड़ेगी।कार्यकर्ताओ का कहना हैं कि भाजपा की मांग शुरू से ही स्थानीय व्यक्ति की थी जिसके किए पूर्व में ही बता दिया था उसके बावजूद भाजपा से विजय बैसला को टिकट देकर पार्टी ने कार्यकर्ताओं की बात नही मानी जिसका नुकसान उठाना पड़ेगा।उल्लेखनीय रहें भाजपा प्रत्याशी विजय बैसला को पार्टी ने अपना उम्मीदवार घोषित किया है तब से ही विरोध प्रदर्शन जारी है,शनिवार को छठें दिन भी प्रदर्शन किया गया।