Wednesday, December 25, 2024

बड़ी वारदात की फिराक में खड़ा हिस्ट्रीशीटर अवैध हथियार सहित गिरफ्तार, एक पिस्टल, एक देशी कट्टा व दो जिंदा कारतूस जब्त

Must read

कोटा जिले जिले के थाना नान्ता पुलिस की टीम ने शुक्रवार रात नाकाबंदी के दौरान बड़ी वारदात की फिराक में खड़े हिस्ट्रीशीटर गुलरेज खां उर्फ गप्पू (23) निवासी छावनी रामचंद्रपुरा थाना गुमानपुरा हाल मोहनलाल सुखाड़िया आवासीय योजना थाना नान्ता को गिरफ्तार कर एक पिस्टल, एक देशी कट्टा व दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। 

एसपी शरद चौधरी ने बताया कि एडिशनल एसपी संजय गुप्ता व सीओ खींव सिंह के सुपरविजन में शुक्रवार रात एसएचओ नान्ता मुकेश कुमार मीणा मय टीम के अभेडा तिराहे नाके पर नाकाबंदी कर आने जाने वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान मुखबिर ने सूचना दी कि थोड़ी दूर पर हिस्ट्रीशीटर गुलरेज खां किसी बड़ी वारदात की फिराक में हथियार लेकर खड़ा है। सूचना पर घेराबंदी कर आरोपी हिस्ट्रीशीटर को अवैध हथियारों समेत गिरफ्तार किया गया। आरोपी के पास मिले दोनों हथियारों में एक-एक कारतूस लोड था।

एसपी चौधरी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त गुलरेज खान उर्फ गप्पू थाना नान्ता का हिस्ट्रीशीटर है। इसके विरुद्ध कोटा शहर के विभिन्न थानों पर हत्या का प्रयास, लूट, डकैती की तैयारी, अवैध हथियार रखने के 12 प्रकरण दर्ज है। आरोपी से अवैध हथियारों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article