भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र से विधायक के प्रत्याशी कर्नल राज्यवर्धन सिंह ने रविवार को झारखंड महादेव मंदिर जाकर अपने कार्यकर्ताओं औरधर्मपत्नी के साथ पूजा अर्चना की।
उन्होंने इस पूजा अर्चना के बाद विधिवत रूप से चुनाव प्रचार की शुरुआत की। राज्यवर्धन सिंह ने दावा किया कि झोटवाड़ा से भाजपा चुनाव जीतेगी। उन्होंने कहा कि पार्टी नेतृत्व ने मुझे झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की जिम्मेदारी दी है और मैं ईमानदारी के साथ चुनाव लड़ूंगा और पार्टी की विश्वास पर खड़ा उतरूंगा।