Sunday, October 13, 2024

चुनावी सीजन में एविएशन इंडस्ट्री की बल्ले बल्ले, नेताओं को भा रहा जमीन से दूर हवा-हवाई यात्रा से प्रचार करना

Must read

दिव्य गौड़, जयपुर। राजस्थान में चुनाव की रणभेरी बज चुकी है राजस्थान में 23 नवंबर को चुनाव के लिए प्रदेश में दोनों दलों के केंद्रीय नेताओं का आवागमन पड़ गया है और इसके लिए हेलीकॉप्टर और चार्टर प्लेन की डिमांड अधिक है जयपुर एयरपोर्ट पर इन दिनों रोजाना 4 से 5 नॉन शेड्यूल फ्लाइट का आगमन हो रहा है। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा हो या कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे हो । दोनों ही दलों के केंद्रीय संगठन के नेता इन दोनों चार्टर प्लेन और हेलीकॉप्टर से उड़ान भर रहे हैं।

समय की बचत करने और प्रचार में अधिक से अधिक क्षेत्र को कवर करने के लिए राजनेता इन दिनों चार्टर विमान और हेलीकॉप्टर का जमकर उपयोग कर रहे हैं भाजपा और कांग्रेस के केंद्रीय संगठन और नेतृत्व के नेताओं के साथ ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत , कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा,प्रदेश में भाजपा की नेता वसुंधरा राजे , केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ,अर्जुन मेघवाल, प्रह्लाद जोशी, अरुण सिंह, मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत सभी लोग विमान का उपयोग कर रहे हैं। हालांकि राजस्थान के छोटे शहर जाने के लिए हेलीकॉप्टर का उपयोग अधिक हो रहा है इसके लिए राजनीतिक दलों ने विमान कंपनियों के साथ करार किए हैं दिल्ली से 3 से 4 विमान कंपनियों के विमान किराए पर किए जा रहे हैं इनमें बता दे की क्लब वन एयर, एयर चार्टर विमानन कंपनियां शामिल हैं।इन दिनों जयपुर एयरपोर्ट पर एयर ट्रैफिक पिछले दिनों की तुलना में 2 गुना हो गया है। रोजाना औसतन 2 से 4 नॉन शेड्यूल फ्लाइट का आवागमन जयपुर एयरपोर्ट पर हो रहा है। हालांकि एयरपोर्ट पर इन दिनों विदेश से पर्यटकों द्वारा चार्टर विमान लाने का सिलसिला भी शुरू हो चुका है इसके अलावा घरेलू रूटों पर कुछ बिजनेसमैन ग्रुप भी चार्टर विमान उपयोग में लेते हैं।इन विमान का इन चार्टर विमान का किराया 4 से 5 लाख रुपए प्रति घंटे तक लिया जा रहा है। लंबी दूरी के लिए विमान VT-ARC,VT-ARO किराए पर लिए जा रहे हैं। जबकि छोटी दूरी और छोटे शहरों में जाने के लिए हेलीकॉप्टर का किराया दो से ढाई लाख रुपए प्रति घंटे तक लिया जा रहा है।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article